Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Delhi Assembly Session 2025 : सदन में आज CAG की 14 रिपोर्ट्स पेश करेगी बीजेपी, जानें अपडेट्स 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Assembly Session 2025 : सदन में आज CAG की 14 रिपोर्ट्स पेश करेगी बीजेपी, जानें अपडेट्स
  1. दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को सुबह नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी शपथ ग्रहण की. इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पीकर चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था. उनके प्रस्ताव के आधार पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधासनभा का स्पीकर चुना गया. इसी के साथ अरविंदर सिंह लवली ने भी प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. 
  2. वहीं आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुने जाने पर विपक्ष की ओर से बधाई दी और कहा कि “मैं अपने सभी विधायकों की ओर से विजेंद्र गुप्ता को बधाई देना चाहती हूं. पिछली दो विधानसभाओं में वे नेता प्रतिपक्ष रहे. उन्होंने हमेशा जनता के मुद्दों को पूरी ताकत से उठाया.”
  3. इसके बाद माना जा रहा है कि आज विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिल सकता है और दिल्ली सरकार कई मुद्दों पर पिछली सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है. 
  4. इतना ही नहीं आज कैग (CAG) रिपोर्ट भी पेश की जा सकती है. बता दें कि सरकार कुल 14 कैग रिपोर्ट्स पेश करेगी. इन रिपोर्टों में विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों और पहलों के महत्वपूर्ण ऑडिट और आकलन शामिल हैं. इन रिपोर्टों को प्रस्तुत करने में ‘देरी’ ने दिल्ली में आप सरकार की जवाबदेही को लेकर चिंताएं पैदा कर दी थीं.
  5. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर अपने कार्यकाल के दौरान इन 14 रिपोर्टों को पेश करने में विफल रहने का आरोप लगाया था. दिसंबर 2024 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व सीएम आतिशी को विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश करने में विफल रहने पर फटकार भी लगाई थी. इस वजह से उन्होंने 19 और 20 दिसंबर को एक विशेष सत्र भी बुलाया था. 
  6. सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर लोगों की “कड़ी मेहनत” से कमाए गए पैसे का “दुरुपयोग” करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें हर पैसे का हिसाब देना होगा. गुप्ता ने कहा, “हम दिल्ली के लिए किए गए अपने वादों पर कायम हैं और उन्हें पूरा किया जाएगा.”
  7. बता दें कि CAG की कुल 14 रिपोर्टों में से चार वित्त खाते और विनियोग खाते हैं जो दिल्ली सरकार के लेखा नियंत्रक द्वारा 2021-22 और 2022-23 के लिए तैयार किए गए हैं.
  8. CAG के अलावा विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार को भ्रष्टाचार और शराब घोटाले के लिए भी घेरा जा सकता है. 
  9. बता दें कि तीन दिवसीय विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके 47 भाजपा सहयोगियों और विपक्ष की नेता आतिशी समेत 22 आप सदस्यों ने 70 सीटों वाली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp