गौरव कपूर ने रणवीर इलाहबादिया पर ली चुटकी, बोले – बहुत जल्दी माफी मांग ली और…
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पेरेंट्स और सेक्स को लेकर विवादित कमेंट करने के बाद सुर्खियों में छाए यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया विवादों में घिर गए. इस कमेंट की देशभर में तीखी आलोचना हुई लेकिन यह विवाद अब दूसरे कॉमेडियन के लिए नए सेट का रॉ मैटीरियल बन गया है. कॉमेडियन गौरव कपूर ने अपनी हालिया स्टैंड-अप कॉमेडी में रणवीर इलाहबादिया कंट्रोवर्सी पर बेस्ड एक सेट तैयार किया. उन्होंने कहा, रणवीर ने बहुत जल्दी माफी मांग ली और हंगामा इसलिए शुरू हुआ क्योंकि उन्होंने बहुत जल्दी माफी मांग ली.
गौरव कपूर ने कहा, “अरे भाई क्या बकवास हो गई यार. इतनी बड़ी बकवास तो है भी नहीं यार. हो गया यार, निकल गया मुंह से. मुझे गिरे पे लात मरना अच्छा नहीं लगता पर एक बार मार देते हैं. वैसे रणवीर जो भाई हैं 12 बजे कंट्रोवर्सी हुई और 2 बजे माफी मांग ली. 2 घंटे में? इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को भी सॉरी नहीं बोलता. अबे रुकजा *&@#$^ वकील को देदे थोड़ा पैसा. बात करले वकील से समझ ले क्या बोलना है.”
गौरव के वीडियो को इंटरनेट पर पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, दिल्लीवाले नहीं बोलते भाई. एक ने लिखा, आपदा को अवसर में बदल दिया भाई ने. एक ने लिखा, कमाल. एक ने कमेंट किया, भाई ने पूरी कंट्रोवर्सी डीकोड कर दी. एक ने लिखा, दिल्ली वाला होता तो साबित कर देता कि शो के वक्त वो कहीं और था. एक ने लिखा, बहती हवा सा था, बह ही गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पुनर्जन्म पर होगी सलमान खान की अगली फिल्म ? बजट इतना कि 4 बार बन जाएगी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
म्यूचुअल फंड SIP लगातार दूसरे महीने 26,000 करोड़ रुपये के पार, AUM में भी बढ़ोतरी
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम; कंपकंपाने वाली ठंड, आज भी बूंदाबांदी का अलर्ट
January 12, 2025 | by Deshvidesh News