म्यूचुअल फंड SIP लगातार दूसरे महीने 26,000 करोड़ रुपये के पार, AUM में भी बढ़ोतरी
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है. जनवरी 2025 में भी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश का आंकड़ा 26,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इसके साथ ही, सभी ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड्स की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी इजाफा देखने को मिला.
जनवरी में 26,400 करोड़ रुपये रही SIP
जनवरी 2025 में म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए 26,400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पहले, दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 26,459 करोड़ रुपये था. यह लगातार दूसरा महीना है जब म्यूचुअल फंड्स एसआईपी का आंकड़ा 26,000 करोड़ रुपये के पार बना हुआ है. इससे यह साफ होता है कि निवेशक अनुशासन के साथ शेयर बाजार में दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं.
ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड्स में 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश
जनवरी में सभी ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड्स में कुल 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह दिसंबर 2024 में दर्ज 80,509 करोड़ रुपये के निवेश से कहीं अधिक है. इसी के साथ, ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड्स की कुल एयूएम (AUM) भी बढ़कर 66.98 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो कि दिसंबर में 66.66 लाख करोड़ रुपये थी. यह 0.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश का ट्रेंड
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जनवरी 2025 में 39,687 करोड़ रुपये का निवेश आया. हालांकि, यह दिसंबर 2024 में दर्ज 41,155.9 करोड़ रुपये के निवेश से 3.6 प्रतिशत कम है.
लार्जकैप फंड्स: जनवरी में 3,063.3 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि दिसंबर में यह आंकड़ा 2,010.9 करोड़ रुपये था.
मिडकैप फंड्स: इस कैटेगरी में 5,147.8 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, जो कि दिसंबर में 5,093.2 करोड़ रुपये था.
स्मॉलकैप फंड्स: निवेशकों की दिलचस्पी स्मॉलकैप फंड्स में भी बनी रही. जनवरी में इसमें 5,721 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो कि दिसंबर के 4,667.7 करोड़ रुपये से अधिक है.
डेट फंड्स में रिकॉर्ड निवेश
डेट फंड्स में निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला. जनवरी में इस कैटेगरी में रिकॉर्ड 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह एक महीने पहले दिसंबर में दर्ज 1.27 लाख करोड़ रुपये की निकासी के मुकाबले बड़ा बदलाव दिखाता है.
हाइब्रिड फंड्स में निवेश दोगुना हुआ
जनवरी में हाइब्रिड फंड्स में भी निवेशकों की अच्छी रुचि देखने को मिली. इस कैटेगरी में 8,767.5 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो कि दिसंबर में दर्ज 4,369.8 करोड़ रुपये से दोगुना है.
हाइब्रिड कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश आर्बिट्रेज फंड्स में हुआ, जिसमें 4,291.7 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया.पिछले महीने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स कैटेगरी में सबसे अधिक निवेश हुआ था, लेकिन जनवरी में आर्बिट्रेज फंड्स ने इसमें बढ़त बना ली.
म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या में भी इजाफा
नए निवेशकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जनवरी में म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या बढ़कर 22.91 करोड़ हो गई, जो कि दिसंबर में 22.50 करोड़ थी.
इस तरह हम कह सकते हैं कि म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है, खासकर SIP और डेट फंड्स में. यह रुझान दर्शाता है कि लोग लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं और बाजार में अनुशासन के साथ निवेश करने को प्राथमिकता दे रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Benefits Of Vajrasana: दिन में बस 5 मिनट कर लीजिए यह आसन, तनाव से लेकर मांसपेशियों का दर्द होगा दूर
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
महाशिवरात्रि का व्रत रखा है तो दिनभर खा सकते हैं ये खास व्यंजन, शरीर में बनी रहेगी एनर्जी
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी से मुलाकात क्यों है खास, जानिए
February 11, 2025 | by Deshvidesh News