Aadhaar Card Download: फ्री में डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? ये है सबसे आसान तरीका
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

आज के समय में आधार कार्ड हर जरूरी काम के लिए अनिवार्य हो गया है.लेकिन इसे हर समय साथ रखना आसान नहीं होता.ऐसे में ई-आधार (eAadhaar) आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. यह आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन है, जिसे आप कहीं भी अपने फोन या लैपटॉप से एक्सेस कर सकते हैं.लेकिन ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं होता कि इसे ऑनलाइन डाउनलोड कैसे किया जा सकता है.
यहां हम आपको ई-आधार डाउनलोड E-Aadhaar Download) करने का तरीका और इसके फायदे आसान भाषा में बताएंगे, ताकि आप इसे आसानी से समझ सके और इस्तेमाल कर सके.
ई-आधार (eAadhaar) क्या है?
ई-आधार, आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन है, जिसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है.यह UIDAI द्वारा डिजिटल साइन किया हुआ और पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होता है.इसमें सिक्योर QR कोड भी होता है, जिससे ऑफलाइन वेरिफिकेशन किया जा सकता है.इसका एक खास वर्जन मास्क्ड ई-आधार (masked eAadhaar) भी होता है, जिसमें आधार नंबर के केवल आखिरी चार अंक दिखते हैं.
ई-आधार कहां इस्तेमाल किया जा सकता है?
ई-आधार को फिजिकल आधार कार्ड जितना ही मान्यता प्राप्त है.इसे पहचान प्रमाण, पते के प्रमाण और फोटो आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.यह पासपोर्ट आवेदन, बैंकिंग सेवाओं, डीमैट अकाउंट खोलने और निजी ऑफिसों में भी मान्य होता है.
ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार
अगर आप डिजिटल आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- mAadhaar ऐप डाउनलोड करें – गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से mAadhaar ऐप इंस्टॉल करें.
- ऐप खोलें और अपना 12-अंकों का आधार नंबर या 28-अंकों का EID नंबर दर्ज करें.
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और “Generate OTP” पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें.
- “Download Aadhaar” पर क्लिक करें और आधार डाउनलोड करें.
- डाउनलोड किया गया ई-आधार पीडीएफ फॉर्मेट में होगा, जिसे किसी भी PDF रीडर में खोला जा सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
- ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
- UIDAI की वेबसाइट पर जाकर या 1947 हेल्पलाइन पर कॉल करके इसे चेक कर सकते हैं.
- ई-आधार खोलने के लिए पासवर्ड जरूरी होगा.पासवर्ड आमतौर पर आपके नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल में) और बर्थ ईयर का कॉम्बिनेशन होता है।
- अगर आपने मोबाइल नंबर अपडेट किया है, तो नया ई-आधार डाउनलोड करने के लिए पहले अपडेट स्टेटस चेक कर लें.
अब आपको अपना आधार कार्ड हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं, बस अपने फोन में ई-आधार सेव करें और जब भी जरूरत हो, इसका इस्तेमाल करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
झांसी के इस दूल्हे ने रच दिया इतिहास, JCB और बुलडोजर का काफिला लेकर पहुंच गया दुल्हन के द्वार
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
ये थी 1 करोड़ की फीस लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस,अमिताभ, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना से ज्यादा थी पॉपुलैरिटी, नेटवर्थ 300 करोड़
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान की फैन हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, सिकंदर में काम करना मानती हैं खुशकिस्मती, बोलीं- सेट पर तनाव होता था लेकिन…
February 28, 2025 | by Deshvidesh News