सलमान की फैन हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, सिकंदर में काम करना मानती हैं खुशकिस्मती, बोलीं- सेट पर तनाव होता था लेकिन…
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

अंजिनी धवन सलमान खान की फिल्म सिकंदर में दिखाई देने वाली हैं. अंजिनी ने हाल ही में बिन्नी एंड फैमिली से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में अब बड़े स्क्रीन पर वो भी सलमान खान के साथ दिखना अंजिनी के लिए किसी ड्रीम कम ट्रू से कम नहीं है. अंजिनी ने बताया कि उनके लिए ‘सिकंदर’ की दुनिया में कदम रखना सिर्फ बड़े पर्दे पर डेब्यू करना नहीं था, बल्कि एक ऐसा सपना था, जिसे लेकर उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ये इतनी जल्दी सच हो जाएगा. इस अनुभव के बारे में बात करते हुए अंजिनी ने कहा, “यह सच में एक ‘पिन्च-मी’ मोमेंट था! मैं इतनी बड़ी फैन रही हूं, और फिर उनके साथ काम करना इतना खास था. और वह ‘वह’ कौन थे? सलमान खान”.
अंजिनी ने बताया कि जहां ‘सिकंदर’ के सेट पर एक्शन और तनाव था, वहीं एक चीज ने सभी को एक साथ जोड़ कर रखा था और वह चीज थी खाना. अंजिनी ने बताया कि शूट के दौरान उनकी सबसे प्यारी यादें वह थीं जब पूरी कास्ट और क्रू सलमान खान के व्यक्तिगत शेफ द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट खाने पर एक साथ समय बिताते थे. अंजिनी ने बताया कि, “खास यादें वो थीं जब हम सब सलमान सर के शेफ के बनाए खाने पर एक साथ वक्त बिताते थे”.
‘सिकंदर’ एक महीने बाद यानी कि ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में अंजिनी की एक्साइटमेंट से यह तो साफ है कि उनके लिए यह फिल्म सिर्फ एक भूमिका नहीं है, बल्कि यह उन पलों, अनुभवों और उस अविश्वसनीय खुशी से जुड़ी है, जो उन्हें एक ऐसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला जिसे वह सालों से पसंद करती आई हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शाहिद कपूर की तरह क्यूट हैं उनकी बेटी मिशा, लेटेस्ट पोस्ट में दिखा ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस भी करने लगे तारीफ
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
त्वचा रोग से पीड़ित लोगों में ‘लीकी आंत’ के पीछे सूजन- अध्ययन में हुआ खुलासा
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी गिरावट के बावजूद अदाणी एंटरप्राइजेज 4% तक उछला
February 11, 2025 | by Deshvidesh News