झांसी के इस दूल्हे ने रच दिया इतिहास, JCB और बुलडोजर का काफिला लेकर पहुंच गया दुल्हन के द्वार
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

JCB Se Nikli Barat Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अनोखी विदाई का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दर्जनों बुलडोजर और जेसीबी की कतारें नजर आ रही हैं, जो किसी बड़े कंस्ट्रक्शन साइट का नजारा नहीं, बल्कि एक दुल्हन की विदाई का अनोखा दृश्य है. दरअसल, झांसी के रहने वाले एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन की विदाई को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किया. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.
झांसी में अनोखी विदाई (Bulldozer Baraat)
बारात में जहां आमतौर पर घोड़ी, बग्घी या कारें देखने को मिलती हैं, वहीं इस बारात में बुलडोजर और जेसीबी की लंबी कतारें देखी गईं. जैसे ही दुल्हन की विदाई का समय आया, पूरा काफिला सड़क पर आ गया और दूल्हा अपनी दुल्हन को जेसीबी पर बिठाकर विदा करता नजर आया. इस वीडियो को जितना देखा जा रहा है, उतनी ही तेजी से लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @kkyadava नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, यह भी खूब रही…बुलडोजर की बारात. तेज आवाज में DJ पर बजता म्यूजिक, पीछे-पीछे कार में दुल्हा-दूल्हन और उनके पीछे बुलडोजर की लंबी लाइन.
यहां देखें वीडियो
यह भी खूब रही…बुलडोजर की बारात……..!!
तेज आवाज में DJ पर बजता म्यूजिक, पीछे-पीछे कार में दुल्हा-दूल्हन और उनके पीछे बुलडोजर की लंबी लाइन। #buldozer #wedding #Jhansi #UttarPradesh pic.twitter.com/dK3aoQ23lj
— Krishna Kumar Yadav (@kkyadava) February 23, 2025
सोशल मीडिया पर मचा धमाल (Jhansi Ki JCB Waali Barat Ka Video)
यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, वैसे ही वायरल हो गया. लोग इस अनोखी विदाई पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे “पावरफुल विदाई” बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे बुलडोजर लव स्टोरी करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “झांसी के इस दूल्हे ने वाकई में इतिहास रच दिया. अब तक घोड़ी-कार से विदाई देखी थी, लेकिन जेसीबी से विदाई पहली बार देखी.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ये विदाई है या रोड कंस्ट्रक्शन का टेंडर मिला है?”
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
20 लाख का कर्ज कैसे चुकाएं… मछलियों के डेरा बदलने से दर्द में ‘समंदर के बच्चे’, छलका दर्द
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Ali Khan Attack Case: कैसी है सैफ की तबीयत? मुंबई पुलिस की जांच कहां तक पहुंची? बीते 24 घंटों में क्या कुछ हुआ, जानें सबकुछ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से परीक्षा, Download Link
February 3, 2025 | by Deshvidesh News