शादी में जी का जंजाल बने गुब्बारे, लपकने के लिए दूल्हा-दुल्हन पर कूद पड़े बाराती, देख सटका दूल्हे का माथा
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

आजकल की शादियों में कुछ अलग करने की होड़ सी मची हुई है, जिसके चक्कर में कुछ ऐसा अतरंगी हो जाता है कि पूरी शादी का मजा ही किरकिरा हो जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस वायरल वीडियो में जिसमें कुछ देर के लिए दूल्हे की सांसे ही थम जाती है, वहीं दुल्हन बेचारी सहम जाती है कि आखिर ये हो क्या रहा है.
स्टेज पर एंट्री करते समय ऊपर से गिरे गुब्बारे
वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी में जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहे होते हैं, तभी ऊपर से दूल्हा-दुल्हन के ऊपर गुब्बारे गिराए जाते हैं. जैसे ही गुब्बारे दोनों के ऊपर गिरे वहीं आस-पास खड़े लोग गुब्बारे को लूटने के चक्कर में दूल्हा और दूल्हन को धक्का देने पर उतारु हो जाते हैं. मामला इतना बिगड़ जाता है कि इससे दुल्हन गिरते-गिरते बचती है. यह देखकर पास खड़ा दूल्हा हक्का-बक्का रह जाता है. उसके बाद भी लोग नहीं मानते और गुब्बारे लूटकर वहीं फोड़ने लगते हैं. वहीं वीडियो में यह देखा जा सकता है कि इस मौके पर दुल्हन काफी सहम सी जाती है.
यहां देखें वीडियो
गिरने से बाल-बाल बचे दूल्हा और दुल्हन
गुब्बारे लूटने के चक्कर में वहां अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है. ऐसी स्थिति में दूल्हा पहले तो खुद को संभालता है फिर जैसे तैसे करके उसने दुल्हन को संभाला. इस बीच दूल्हा पास में खड़े एक आदमी पर गुस्सा भी हुआ, लेकिन बारातियों पर इसका किसी प्रकार का असर नहीं पड़ा. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं और यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अवैध प्रवासियों की ‘नो एंट्री’, शपथ लेते ही एक्शन में आए ट्रंप, मेक्सिको बॉर्डर पर घोषित की इमरजेंसी
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
दुल्हन के सामने शर्माते हुए दूल्हे ने किया ऐसा डांस, वायरल हुआ प्यारा Video, यूजर्स बोले- दुनिया का बेस्ट Dulha
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पुलिस को लूटने की कोशिश कर रहे तीन युवक पकड़े गए
February 5, 2025 | by Deshvidesh News