Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

सोनू निगम ने दिखाया बेटे निवान का वेट ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीरों में दिखाए एब्स तो टाइगर श्रॉफ भी करने लगे तारीफ 

March 2, 2025 | by Deshvidesh News

सोनू निगम ने दिखाया बेटे निवान का वेट ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीरों में दिखाए एब्स तो टाइगर श्रॉफ भी करने लगे तारीफ

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू सूद ने अपने करियर में ढेर सारे हिट गाने दिए हैं. सोनू निगम की तरह उनका बेटा निवान निगम भी शानदार सिंगर है. बहुत छोटी सी उम्र से ही निवान अपने पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए गाने गा रहे हैं. हाल ही में निवान ने सोशल मीडिया पर अपना ट्रांसफॉरमेशन शेयर किया है जिसे देखकर लोग उनके फैन हो गए हैं. निवान गाने में तो उस्ताद हैं ही, इसके साथ साथ उन्होंने अपनी फिटनेस पर जो काम किया है, वो उन्हें पॉपुलर बना रहा है. अपनी इंस्टा स्टोरी फोटो में निवान जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं.उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन को घटाकर अपनी बॉडी का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि लोग चौंक गए हैं. बचपन में निवान मोटे ताजे और हेल्दी थे. लेकिन अब वेट कंट्रोल और वर्कआउट करने से निवान का लुक बिल्कुल ही बदल गया है और वो काफी फिट और हैंडसम नजर आ रहे हैं.

चबी से हुए फिट

निवान ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया है. उनकी पहली ही पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गई है. निवान ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है – पिछले दो सालों में लाइफ चेंज हो गई है. देखा जाए तो वाकई निवान की लाइफ चेंज हो गई है. निवान चबी से फिट हो गए हैं. उनकी इंस्टा स्टोरी पर टाइगर श्रॉफ का भी कमेंट आया है. एक्टर ने लिखा है – ग्रेट वर्क ब्रो. इसके अलावा निवान की मेहनत को उनकी मां ने भी सराहा है. उन्होंने लिखा है – मेरे एंजल, तुमने काफी मेहनत की है.तुम सारी तारीफों के हकदार हो. तुमने जो किया उसके लिए डेडिकेशन और दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है. हम सबको आपके ऊपर गर्व है.

कोलावेरी डी गाकर हुए थे फेमस

आपको बता दें कि निवान के पिता यानी सोनू निगम भी अपनी  फिटनेस के चलते काफी मशहूर रहे हैं. अपने जमाने में सोनू हैंडसम हुआ करते थे. बचपन में निवान काफी हेल्दी थे लेकिन अब उनकी फिटनेस देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. निवान ने 2011 में धनुष का पॉपुलर गाना व्हाई दिस कोलावरी डी गाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp