Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

यंग धर्मेंद्र का ब्लैक एंड वाइड जमाने के दौर का वीडियो देखा है, धरम पाजी का फनी अंदाज देख छूटेगी हंसी तो फैंस कहेंगे- इसे कहते हैं चार्म 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

यंग धर्मेंद्र का ब्लैक एंड वाइड जमाने के दौर का वीडियो देखा है, धरम पाजी का फनी अंदाज देख छूटेगी हंसी तो फैंस कहेंगे- इसे कहते हैं चार्म

बॉलीवुड के माचो मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र अपनी उम्र के 85 साल पार कर चुके हैं. अब भी वो बड़े पर्दे पर या छोटे पर्दे पर एक्टिव ही नजर आते हैं. वो इस इंड्स्ट्री में साठ के दशक से एक्टिव हैं. अपनी पहली फिल्म से ही धर्मेंद्र लोगों की नजरों में आ चुके थे. लेकिन उन्हें वो कामयाबी तो नहीं मिल सकी थी, जिसकी आरजू लेकर शायद वो फिल्म जगत में आए होंगे. अपना मुकाम बनाने के लिए और दुनियाभर के चहेते बनने के लिए धर्मेंद्र को थोड़ी मशक्कत तो करनी पड़ी थी. लेकिन ये भी कहना गलत नहीं होगा कि अपने ऊंचे लंबे कद, डील डौल और स्मार्टनेस से धर्मेंद्र ने पहली ही फिल्म से सबको इंप्रेस कर लिया था. क्या आपने देखा है धर्मेंद्र की पहली फिल्म का ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो.

धर्मेंद्र का फनी अंदाज

धर्मेंद्र की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर किया है ड्रीम गर्ल ही मैन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. ये वीडियो साल 1960 में आई धर्मेंद्र की पहली फिल्म का वीडियो है. जिसमें धर्मेंद्र पहले साइकिल पर सवार हो कर आते दिखते हैं. फिर वो सीढ़ियों से चढ़ कर एक रूम में जाते हैं. और वहां जो एक्ट्रेस बैठी है, उसकी आंखों पर हाथ रख देते हैं. एक्ट्रेस पहचानने के लिए अपनी सहेलियों का नाम लेती है. लेकिन धर्मेंद्र को देखकर चौंक जाते हैं. धर्मेंद्र भी उसे देखकर चौंक जाते हैं. और, रूम से बाहर दौड़ लगा देते हैं. पहले तो वो एक्ट्रेस उन्हें पकड़ने की कोशिश करती है. लेकिन जब नाकाम रहती है तो धर्मेंद्र पर कचरा फेंक देती है. 

ऐसी थी फिल्म की कहानी

साल 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे में धर्मेंद्र को बलराज साहनी और कुमकुम जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. धर्मेंद्र फिल्म में अशोक नाम के रोल में हैं और बलराज साहनी पंचू दादा के रोल में. दोनों पहले से ही गरीब रहते हैं और पॉकेट मारी करके दिन गुजारते हैं. उनकी मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं, जब उनकी शादी हो जाती है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp