एलन मस्क की पीएम मोदी के साथ फैमिली वाली मीटिंग, मायने क्या हैं
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Elon Musk PM Modi Meeting: एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सबसे मजबूत माना जा रहा है. वो ट्रंप के काफी करीब आ गए हैं. उनकी बॉन्डिंग ट्रंप के परिवार के साथ भी इन दिनों देखी जा रही है. ऐसे में पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के पहले एलन मस्क की पीएम मोदी की मुलाकात बहुत अहम रही. एलन मस्क अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे. मतलब साफ है कि मस्क रिश्तों को सिर्फ सरकारी नहीं रखना चाहते, बल्कि उसमें पर्सनल टच रखना चाहते हैं. इस मीटिंग के दौरान पीएम मोदी खासतौर पर एलन मस्क के बच्चों के साथ बातचीत करते दिखे. उनके बच्चे भी पीएम मोदी से मिलने और बात करने में काफी उत्सुक दिखे. ये फैमिली वाली सरकारी मीटिंग बहुत कुछ कहती है.

एलन मस्क का दुनिया भर में कारोबार फैला हुआ है. हालांकि, कभी किसी नेता से मिलवाने के लिए वो अपने परिवार को नहीं ले गए. इसका मतलब है कि उनका परिवार भी पीएम मोदी से मिलने का इच्छुक रहा होगा, तभी मस्क उन्हें साथ लेकर मीटिंग में पहुंचे. पीएम मोदी भी बच्चों से मिलकर बहुत खुश होते हैं. वो बच्चों को तरह-तरह से बात कर अपना मुरीद बना लेते हैं. बच्चे भी पीएम मोदी के तुरंत घुल-मिल जाते हैं. हालांकि, ये भी तय है कि एलन मस्क के दिमाग में कुछ और भी चल रहा होगा.

दरअसल, ट्रंप चीन को काउंटर करने के प्लान पर काम कर रहे हैं. इस बात को वो खुले तौर पर पहले भी कहते आ रहे हैं. इसीलिए वो यूक्रेन और गाजा युद्ध को भी एकदम समाप्त करने के लिए रूस और इजरायल के संपर्क में हैं. चीन में अभी कई अमेरिकी कंपनियां काम कर रही हैं. ट्रंप की कोशिश है कि सभी कंपनियां या तो अमेरिका में प्रोडक्शन शुरू करें या मित्र देशों में. एलन मस्क की टेस्ला का भी काफी कारोबार चीन में है. अब एलन मस्क को अगर चीन से कारोबार समेटना है तो भारत से बेहतर विकल्प उनके पास है नहीं.

मस्क पहले भी टेस्ला से लेकर स्टारलिंक को भारत में लाना चाहते थे. हालांकि, कुछ कारणों से ये हो न सका. सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि टेस्ला और स्टारलिंक के आने से भारतीय उद्योगों को काफी मुश्किलों का सामना करने की आशंका है. पीएम मोदी और मस्क की मीटिंग के दौरान की आई तस्वीरों को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि इस मीटिंग में काफी हद तक समस्याओं का समाधान ढूंढ लिया गया है. पीएम मोदी और मस्क के बीच बॉन्डिंग साफ दिखी. ऐसे में अगर जल्द ही एलन मस्क भारत में बहुत बड़ा निवेश करें तो कोई अचरज की बात नहीं.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका में पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड, NSA माइकल वाल्ट्ज और एलन मस्क से जानिए क्या बात हुई
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुपरस्टार की बेटी ने तीनों खान्स के साथ की फिल्में, करियर रहा महा फ्लॉप, फिर भी हजारों करोड़ की मालकिन है 90 की यह एक्ट्रेस
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
यह नया उत्तर प्रदेश है…50 करोड़ श्रद्धालु गुरुवार तक प्रयागराज में लगा लेंगे आस्था की डुबकी: सीएम योगी आदित्यनाथ
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
अंदर फंसे लोग हैं चुप… सिल्कयारा सुरंग के हीरोज ने तेंलगाना की सुरंग की लड़ाई को बताया मुश्किल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News