Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

नसीब तो होना चाहिए…याद कर भावुक हुईं मुमताज, कपूर खानदान के इस एक्टर ने कई साल पहले किया था प्रपोज, इस वजह से हुईं अलग 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

नसीब तो होना चाहिए…याद कर भावुक हुईं मुमताज, कपूर खानदान के इस एक्टर ने कई साल पहले किया था प्रपोज, इस वजह से हुईं अलग

‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर…’, फिल्म ब्रह्मचारी का ये गाना सदाबहार है और कुछ ऐसी ही है इस गाने में दिख रहे कलाकारों की कहानी. एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मुमताज ने जब एक लीड अभिनेत्री के रूप में फिल्मों में कदम रखा तो लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी. बला की खूबसूरत इस अभिनेत्री के दीवाने लाखों फैंस तो थे ही कपूर खानदान के एक सुपरस्टार का दिल भी इनके लिए धड़कता था. इस सितारे ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया लेकिन मुमताज ने तब शादी से इंकार कर दिया. हालांकि आज भी उस एक्टर को याद कर उनकी आंखें नम हो जाती हैं.

एक्ट्रेस मुमताज ने खुद ये किस्सा सुनाया था. टीवी पर आने वाले एक शो में जज की हैसियत से पहुंची मुमताज ने अपना दिल लोगों के सामने खोल कर रख दिया था. एक परफॉर्मेंस के बाद एंकर से बात करते हुए मुमताज ने बताया कि ‘उन्होंने (शम्मी कपूर ने) मुझे प्रपोज किया था, उन्होंने सीधे पूछा था कि मुझसे शादी करोगी. लेकिन उस वक्त मैं सिर्फ 17 साल की थी.’

इस वजह से किया था इनकार

मुमताज ने आगे कहा कि उन्हें महज 17 साल की उम्र में शादी कर घर बैठ जाना मंजूर नहीं था. लेकिन वो आज भी उन्हें याद करती हैं. शम्मी कपूर की बातें करते हुए मुमताज भावुक हो जाती हैं और कहती हैं कि शादी नहीं हुई तो क्या कर सकते हैं.. नसीब में भी तो होना चाहिए. लेकिन कोई बात नहीं मैं उन्हें आज भी मिस करती हूं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp