बर्फीला छलावा, सिर घुमाते ही गायब हो जाता है यह उल्लू, देख चकरा जाएगा दिमाग
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

Owl In Snow : प्रकृति बेहद अजीबोगरीब रहस्यों से भरी हुई है. ये अक्सर अपने अद्भुत नजारों से सबको हैरान कर देती है. प्रकृति में कई ऐसे जीव भी हैं जो अपने आसपास के वातावरण में घुल-मिल जाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन एक खास तरह के सफेद उल्लू की सर्दियों में छलावरण (कैमोफ्लाज) करने की कला इतनी अद्भुत है कि वह सिर घुमाते ही या आंखें बंद करते ही गायब हो जाता है. ये पढ़कर आपके जहन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस हैरतअंगेज वीडियो को देखकर आपको भी अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.
सर्दियों में बर्फीला सुरक्षा कवच (Optical illusion viral Video)
सर्दियों के मौसम में जब हर तरफ बर्फ की चादर बिछ जाती है, तब यह उल्लू बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के अपने सफेद पंखों की वजह से पूरी तरह बर्फ में घुल-मिल सा जाता है. इस कारण शिकारियों और अन्य जीवों के लिए इसे पहचान पाना लगभग असंभव हो जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह उल्लू अपने शरीर के रंग और बनावट के कारण सर्दियों में कुदरती छलावरण कर सकता है. जैसे ही यह अपनी आंखें बंद करता है या सिर घुमाता है, यह पूरी तरह बर्फ के टुकड़े जैसा नजर आता है. एक नजर में तो आप भी धोखा खा जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
The winter camouflage of this owl is so effective he has only to turn its head or close its eyes to disappear.pic.twitter.com/Wpq13E5IJm
— Massimo (@Rainmaker1973) February 12, 2025
शिकार और सुरक्षा में मददगार (find the owl challenge)
इस उल्लू का कैमोफ्लाज उसे ना केवल सुरक्षा देता है, बल्कि शिकार के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. बर्फ में छिपकर यह अपने शिकार पर हमला करता है और बिना किसी रुकावट के भोजन प्राप्त कर सकता है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों और शोधकर्ताओं के लिए इस उल्लू को खोजना काफी चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि यह इतनी कुशलता से अपने आसपास के वातावरण में घुल जाता है कि अक्सर कैमरे की नजरों से भी ओझल हो जाता है.
प्राकृतिक चमत्कार का अद्भुत उदाहरण (animal optical illusion)
प्रकृति में कई जीव अपने आवास के अनुकूलन के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, लेकिन यह सफेद उल्लू निश्चित रूप से छलावरण के मामले में सबसे उत्कृष्ट उदाहरणों में से एक है. यदि आप कभी बर्फीले जंगलों में घूमने जाएं और एक पल के लिए भी आपको यह सफेद उल्लू नजर आए, तो समझ लीजिए कि आपने प्रकृति के सबसे खूबसूरत रहस्यों में से एक को देख लिया है.
ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: विकसित देश बनने के लिए भारत को सफर कितना लंबा? 23 साल में क्या-क्या करना होगा हासिल
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
महावतार नरसिम्हा का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का पहला टीजर
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV Exclusive: उत्तराखंड में जहां आया था एवलांच, वहां पहले कुछ ऐसी थी स्थिति
March 2, 2025 | by Deshvidesh News