महावतार नरसिम्हा का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का पहला टीजर
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

निर्देशक अश्विन कुमार की सोच से बनी रोमांचक एनिमेटेड सीरीज़ महावतार नरसिम्हा हॉम्बले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शंस की एक और बेहतरीन पेशकश है. इसके साथ, ये दोनों बड़े प्रोडक्शन हाउस महावतार सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिसमें भगवान विष्णु के कई अवतारों पर आधारित एक पूरा सिनेमाई यूनिवर्स बनेगा. पहली झलक को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिली है. अब मेकर्स ने एक शानदार वीडियो जारी किया है और घोषणा की है कि टीज़र कल यानी 14 जनवरी को दोपहर 12:33 बजे रिलीज होगा.
अश्विन कुमार की फिल्म महावतार नरसिम्हा हर दिन और भी ग्रैंड होती जा रही है. उत्साह अब अपने चरम पर है, और इस हाल ही में जारी हुए वीडियो ने महावतार सीरीज की शुरुआत की गवाही दी है. टीज़र रिलीज़ की घोषणा ने और भी हलचल मचा दी है और अब सभी की उम्मीदें उस ताकतवर अवतार को देखने के लिए और बढ़ गई हैं. कहना होगा की महावतार नरसिम्हा की दुनिया को जानना एक शानदार अनुभव होने वाला है.
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस एपिक अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जब आस्था को चुनौती दी जाती है, तो वह प्रकट होते हैं. दहाड़ के लिए तैयार हो जाइए! 14 जनवरी को दोपहर 12:33 बजे महावतार नरसिम्हा का महाकाव्य टीजर देखें!”महावतार-नरसिम्हा’ महावतार सीरीज की पहली कथा है.” ये फिल्म भक्त प्रहलाद, विश्वास और आशा की कहानी सुनाती है, जिसमें भगवान विष्णु, नरसिंह के रूप में, अधर्म को नाश करने और मानवता को बहाल करने के लिए अवतार लेते हैं. रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म IFFI में इंडियन पैनोरामा सेक्शन में अपनी प्रीमियर से चर्चा में आ चुकी है, जो इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल की सबसे टॉप कैटेगरी है.
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. हॉम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग – अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है. इस फिल्म की शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, इसे 3D और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आपको पता है 1 महीने तक खाली पेट शहद में लहसुन भिगोकर खाने से क्या होता है, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
Valentine Day पर अपने पार्टनर को दीजिए ये 4 यूनिक तोहफे, खुशी से फूले नहीं समाएंगे आपके पार्टनर
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिकी डॉलर में मजबूती से रुपये में गिरावट, रुपया-युआन रेट पर नजर रखनी चाहिए: अरविंद विरमानी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News