NDTV Exclusive: उत्तराखंड में जहां आया था एवलांच, वहां पहले कुछ ऐसी थी स्थिति
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

चमोली के माणा गांव के पास एवलांच की चपेट में आये बीआरओ कैम्प के मजदूरों को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 200 से ज्यादा रेस्क्यू टीम के मेंबर 8 फीट बर्फ के नीचे लगातार चार मजदूरों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. एनडीटीवी पर आपको उस जगह की वह एक्सक्लूसिव तस्वीर हम दिखाने जा रहे हैं. यह तस्वीर उस समय की है जब इस जगह पर बर्फ नहीं होती है क्योंकि अब तक जो भी तस्वीर आ रही है या वीडियो आ रहे हैं वह बर्फ वाले ही आ रहे हैं.
आइए जानते हैं यह कौन सी जगह है. बिना बर्फ के यह जगह कैसे दिखती है. कितनी ऊंचाई से एवलांच आया था. कहां पर इन मजदूरों के कंटेनर थे. और यह पूरा इलाका कैसा दिखता है. यह आप तस्वीरों के जरिए समझिए.
यह फोटो 17 नवंबर 2024 को माना गांव के भीम पुल से ली गई थी इस फोटो में सरस्वती नदी और अलकनंदा नदी का संगम साफ दिख रहा है. इसके अलावा तस्वीर में ऊंचे पहाड़ अभी साफ दिख रहे हैं जिन पर बर्फ नहीं है. लाल रंग से एरो मार्क किया गया है.

NDTV Exclusive image
इसी के साथ कुछ मकान जिनके छत और दीवारें हरे रंग की है आईटीबीपी और आर्मी के कैंप है पीला रंग से सर्कल किया गया है.इसके अलावा तस्वीर के लेफ्ट साइड में कुछ मकान दिख रहे हैं जो पीले रंग के है वह माणा गांव है. तस्वीरों में रेड कलर से बाण और नीचे रेड कलर से ही सर्कल दिखाया गया है जो अब लॉन्च वाली जगह है बाण वाले मार्क किए गए जगह ऊपर से एवलांच आने को दर्शा रहे हैं और रेड कलर के सर्कल वह जगह है जहां एवलांच ने हिट किया कैंप को.

NDTV Exclusive image
माणा गांव और आईटीबीपी और आर्मी के गेम के बीच में सफेद रंग के घर जैसे दिख रहे हैं और उनके ऊपर एक बेहद ही छोटा सा जंगल दिख रहा है इसके आसपास बीआरओ कैंप है और सफेद रंग के घर जैसे जो वस्तु दिख रही है वह कंटेनर है जहां एवलांच ने हिट किया था.

NDTV Exclusive image
ये तस्वीर NDTV के संवाददाता किशोर रावत ने अपने फोन से खींची थी. जब वह बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने 17 नवंबर 2024 को गए थे. 17 नवंबर 2024 को बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने थे उसे दौरान माना गांव से यह तस्वीर ली गई थी.

NDTV Exclusive image
आप ऊंची पहाड़ियों को साफ देख सकते हैं कि कैसे एवलांच जब ऊपर से आया होगा तो उसकी स्पीड और उसकी ताकत क्या रही होगी. जिसने नीचे कैंप पर जबरदस्त ताकत से टक्कर मारी थी. जिसमें आठ कंटेनर मौजूद थे और वह दूर नीचे बहने वाली अलकनंदा के आसपास और दूसरी आसपास की खाई में जा गिरे पांच कंटेनर्स को तलाश लिया गया है लेकिन. 8 कंटेनर अभी भी लापता है.
ये भी पढ़ें-:
कंटेनरों को उड़ाकर ले गई बर्फ… कैसे क्या हुआ, बद्रीनाथ हादसे की खौफनाक आपबीती
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मंगलवार को दिल्ली-NCR में बारिश के लिए हो जाएं तैयार, जानें अपने प्रदेश के मौसम का हाल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Election Results 2025: वोटों की गिनती कितने बजे से, कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग… जानिए सबकुछ
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
त्वचा को जवां बनाने का काम करते हैं ये 3 तेल, रोजाना चेहरे पर एक बार लगा सकते हैं इन्हें
February 11, 2025 | by Deshvidesh News