Gold Price Today: सोना लगातार हो रहा महंगा, जल्द पहुंच सकता है 90 हजार के पार, जानें ताजा भाव
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

सोने की कीमतों (Gold Price Today)में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बजट 2025 के बाद से (Gold Rate Today) सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को 24 कैरेट सोना (24 Carat Gold Price Today) 87,243 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया. डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों के कारण (Gold Prices Today) सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है.
प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के दाम (Gold-Silver Rate Today)
देश के विभिन्न शहरों में सोने और चांदी की कीमतें इस प्रकार हैं:

सोने के साथ-साथ चांदी के भाव (Silver Price Today) में भी उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली में चांदी 1,02,500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
MCX पर सोने और चांदी की कीमतें (Gold-Silver MCX Rate Today)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को गोल्ड अप्रैल फ्यूचर्स (Gold April Futures on MCX) 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, लेकिन दोपहर 12:37 बजे यह 115 रुपये गिरकर ₹85,701 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सिल्वर मार्च फ्यूचर्स (Silver March Futures on MCX) भी 1143 रुपये (1.2%) की गिरावट के साथ ₹94,152 प्रति किलोग्राम पर आ गया.
पिछले दिन, (MCX Gold Price Today) सोने के अप्रैल वायदा में 1.09% की बढ़त रही,और यह 85,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. जबकि (MCX Silver Price Today) चांदी के मार्च वायदा में 0.04% की मामूली गिरावट दर्ज की गई थी और यह 95,295 रुपये किलो पर था . बाजार में यह उतार-चढ़ाव वैश्विक कारकों और निवेशकों की सतर्कता के कारण देखा जा रहा है
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में (International Gold Prices Today) सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ बढ़ाने के फैसले से (Gold Prices Soar Due to Tariffs) निवेशकों की चिंता बढ़ गई है, जिससे सोने की मांग तेजी से बढ़ी है.
मंगलवार को स्पॉट गोल्ड (Spot Gold Price Today) 1.1% बढ़कर $2,939.80 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि इसका रिकॉर्ड हाई स्तर (Gold Record High Today) $2,942.70 प्रति औंस रहा. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स (US Gold Futures Today) भी बढ़कर $2,966 प्रति औंस हो गया, वहीं स्पॉट सिल्वर (Spot Silver Price Today) 0.4% की तेजी के साथ $32.16 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
यह इस साल सोने का आठवां रिकॉर्ड हाई (Gold Hits Record High) है.वैश्विक अनिश्चितताओं, व्यापार युद्ध की आशंका और महंगाई के दबाव के चलते सोने में लगातार तेजी बनी हुई है.
सोने के दाम क्यों बढ़ रहे हैं? (Why Gold Prices Are Rising?)
1. डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट – कमजोर रुपये से सोने की कीमतों में तेजी आई है.
2. अमेरिका में नया टैरिफ प्लान – ट्रंप सरकार द्वारा स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैक्स बढ़ाने से निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं.
3. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता – महंगाई, ब्याज दरों में बदलाव और व्यापार युद्ध की संभावना से सोने की मांग बढ़ी है.
4. बजट 2025 के बाद मांग बढ़ी – बजट के बाद से सोने की घरेलू मांग में वृद्धि हुई है.
क्या आगे भी सोना महंगा होगा?
एक्सपर्ट का मानना है कि अगर (Gold Price Forecast) डॉलर मजबूत होता है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बदलाव करता है, तो सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, अगर (US Trade War Impact on Gold) ट्रेड वॉर और महंगाई का दबाव बढ़ा, तो सोना और महंगा हो सकता है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोना जल्द ही 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
सोने की कीमतें (Gold Rate Today) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं और निवेशक इसे सेफ हेवन एसेट के रूप में देख रहे हैं. बजट 2025, अमेरिकी नीतियों और वैश्विक घटनाओं का सोने पर सीधा असर पड़ रहा है. अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ताजा कीमतों के बारे में जरूर पता करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली के अगले CM को चुनने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानिए देश की 5 बड़ी खबरें
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार, फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
इस फिल्म के आगे पानी कम था दृश्यम का सस्पेंस, 32 करोड़ की फिल्म ने की 457 करोड़ की कमाई, ट्विस्ट देख कई दिनों तक सो नहीं पाए थे लोग
February 1, 2025 | by Deshvidesh News