दिल्ली के अगले CM को चुनने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानिए देश की 5 बड़ी खबरें
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज शाम 6:30 बजे होने वाली है. नए मुख्यमंत्री के 20 फरवरी सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेने की उम्मीद है. रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं. उम्मीद है कि आज फाइनल नाम की घोषणा हो जाएगी.
- सीईसी, ईसी की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. 18 फरवरी, 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह 19 फरवरी को 2023 कानून के तहत सीईसी और ईसी की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर “प्राथमिकता के आधार” पर सुनवाई करेगा.
- राजस्थान का बजट आज पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि बजट बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा पर खर्च पर केंद्रित होगा. सरकार महिलाओं और किसानों के लिए भी योजनाओं की घोषणा कर सकती है.
- इंडियाज गॉट लैंटेंट के रणवीर इलाहाबादिया पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं, क्योंकि मुंबई पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा मिलने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है.
- महाकुंभ के आखिरी सात दिन बचे हैं. इस बीच राज्य सरकार ने साफ कहा है कि महाकुंभ का कोई विस्तार नहीं किया जाएगा.
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 संस्करण आज से शुरू हो रहा है, जिसमें मेजबान देश पाकिस्तान कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले गेम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. भारत का पहला मैच गुरुवार को है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आपको पता है सरसों के तेल में लहसुन मिलाकर लगाने से क्या होता है? जान जाएंगे तो आज से ही करने लगेंगे इस्तेमाल
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
इन लोगों को गलती से भी नहीं खाने चाहिए मखाने, बड़ी दिक्कत हो सकती है
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
इस सुपरस्टार ने डेविड धवन को कहा था- डायरेक्टर क्यों नहीं बनता तू, खुद की अपनी फिल्म को डायरेक्ट करने का दे दिया था फरमान
February 1, 2025 | by Deshvidesh News