महाकुंभ में ‘महाजाम’ पर UP सरकार का ‘महाप्लान’, जानिए कैसा है अयोध्या-काशी का हाल
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ का आज 30वां दिन है. श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया था. हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) पहुंच रहे हैं. आज भी सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज का हाल बेहाल है. सड़कों पर कई किमी लंबा जाम लगा है. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. प्रयागराज ही नहीं दूसरी जगहों से यहां पहुंचने वाले रास्तों पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. बुधवार को होने वाले माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान भी भारी भीड़ प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

(प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम)
माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर तैयारी
12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है. इसे देखते हुए योगी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है. किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने और वहां पहुंचे लोग अच्छी तरह से स्नान आदि कर सकें, इसके लिए 11 फरवरी सुबह 4 बजे से ही पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान जरूरी और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj: Huge crowd of devotees continues to arrive at Maha Kumbh Mela Kshetra to take a holy dip in Triveni Sangam. pic.twitter.com/ISI0pQgKgu
— ANI (@ANI) February 11, 2025
प्रयागराज प्रशासन की तरह से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि 11 फरवरी सुबह 4 बजे के बाद आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क करवाया जाएगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की छूट रहेगी. सुबह 5 बजे के बाद पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित रहेगा. यह व्यवस्था 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की प्रयागराज से वापसी तक जारी रहेगी. कल्पवासियों के वाहनों पर भी यही नियम लागू होंगे.

(महाकुंभ पहुंचे लोगों की भीड़)
महाकुंभ के लिए सीएम योगी के निर्देश
- सड़कों पर ट्रैफिक थमना नहीं चाहिए
- सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए
- पार्किग स्थलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए
- माघ पूर्णिमा पर सतर्कता और सावधानी जरूरी
- बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू हो
- पार्किंग से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाई जाएं
- मेला परिसर में अनाधिकृत वाहनों की एंट्री न हो
- जिलों के अफसर प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाएं
- मेला स्पेशल ट्रेन, अतिरिक्त बसें चलाई जाएं

(प्रयागराज प्रशासन की एडवाइजरी)
‘महाजाम’ पर योगी सरकार का एक्शन प्लान
प्रयागराज में महाजाम से निपटने के लिए योगी सरकार का एक्शन प्लान परी तरह से तैयार है. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि ट्रैफिक सड़कों पर थमे नहीं. व्यवस्था पर बारीकी से नजर बनाए रखने के लिए 50 से ज्यादा IAS-IPS-PCS अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को भी तैनात किया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं. सोमवार रात को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले महाकुंभ स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

(प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़)
प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों का क्या हाल है?
प्रयागराज जाने की प्लानिंग करने से पहले रेलवे स्टेशनों का अपडेट भी जरूर देख लें. हर दिन लाखों श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने की वजह से प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों का भी बुरा हाल है. हर तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है. वहीं 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद कर दिया गया है. हालांकि बाकी सभी स्टेशन खुले रहेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को दोपहर 1:30 से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा.

(प्रयागराज में भीड़ से बुरा हाल)
कैसा है अयोध्या-काशी का हाल?
महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच अयोध्या और काशी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला भी लगातार जारी है. दोनों ही जगहों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. महाकुंभ से निकलकर श्रद्धालु इन दोनों ही जगहों पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को काशी में इतने श्रद्धालु पहुंच गए कि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने पड़े. लोगों को असुविधा न हो इसके लिए खास दर्शन मार्ग और लाइनें लगाई जा रही हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक, हर दिन 4 से करीब 6 लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली: UCO और AXIS बैंक लूट का खुलासा, जीजा-साले की जोड़ी ऐसे करती थी ATM से रकम साफ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
बिग बॉस 18 के फिनाले के एक हफ्ते बाद इस बिग बॉस को भी मिला विनर, फैंस ने बताया योग्य विनर
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
दुबई में रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने उठाया इस स्ट्रीट फूड का लुत्फ, क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए लग गई भीड़
February 24, 2025 | by Deshvidesh News