Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

झाड़ियां में आग लगी भीषण आग, तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, कोई जनहानि नहीं    

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

झाड़ियां में आग लगी भीषण आग, तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, कोई जनहानि नहीं   

नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विज टाउन मे खाली प्लॉट में रखी झाड़ियां में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के क्षेत्र की झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग  इतनी भीषण थी कि उसकी लपटे दूर से ही नजर आ रही थे. इसको देखकर लोगों में दहशत पैदा हो गई और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और जेपी विज की दो गाड़ियों की मदद से आग को काबू बुझा दिया गया है. अभी भी आग सुलग रही है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उसे कूल डाउन करने में जुटी हैं. इस आग से कोई जन हानि नहीं हुई है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.

आग के बुझने तक इसके आसपास की सड़कों पर वाहन काफी धीमी गति से चले. ज्यादातर लोग डरे हुए थे. खासकर सीएनजी वाहनों के ड्राइवर तो जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करते दिख. वहीं कई लोग घटना का वीडियो भी बनाते दिखे.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp