हरियाणा नगर निकाय चुनाव में 46 प्रतिशत मतदान, 12 मार्च को आएंगे नतीजे
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को 51 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से 46 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. सात नगर निगमों– गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर के महापौर और वार्ड सदस्यों को निर्वाचित करने के लिए मतदान हुआ.
इसके अलावा अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हुआ. मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चला. अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में 46 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि संपूर्ण आंकड़े एकत्र होने के बाद कुल प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.
इसी प्रकार, अंबाला सदर, पटौदी जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा के नगर परिषदों अध्यक्ष और सभी वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव हुए. गुरुग्राम जिले की सोहना नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भी उपचुनाव हुआ.
इसके साथ ही 21 नगर समितियों के अध्यक्षों और सभी वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ. असंध (करनाल जिला) और इस्माइलबाद (कुरुक्षेत्र जिला) नगर समिति के अध्यक्ष पद के लिए भी उपचुनाव हुए.
चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतेगी और उन्होंने कहा कि ‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार बनने के बाद काम तीन गुना तेजी से होगा.
कांग्रेस ने मतदाताओं से उसके उम्मीदवारों को पूर्ण बहुमत से जिताने की अपील की थी. हरियाणा में 10 साल से अधिक समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस नगर निकाय चुनावों में अपनी किस्मत पलटने की कोशिश कर रही है.
सुबह जल्दी मतदान करने वालों में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल थे, जिन्होंने करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. खट्टर ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘वोट डालना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमारा कर्तव्य भी है.” उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा चुनाव जीतेगी.
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद में एक बूथ पर अपना वोट डाला. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘‘सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भाग लेना चाहिए. हरियाणा में ‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार बनेगी.”
उन्होंने कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि भाजपा केंद्र और हरियाणा दोनों जगहों पर सत्ता में है और अगर पार्टी नगर निकायों की सत्ता में भी आती है तो विकास में तेजी आएगी.”
मानेसर से महापौर पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार सुंदरलाल यादव ने क्षेत्र के एक बूथ पर अपना वोट डाला. मानेसर में पहली बार नगर निगम चुनाव हो रहे हैं. गुरुग्राम में 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि जिले के फर्रुखनगर में लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ. मानेसर में 65 प्रतिशत और सोहना में 35.3 प्रतिशत मतदान हुआ.
सोनीपत में लगभग 29 प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि जिले के खरखौदा में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. रोहतक में 53 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.
अंबाला जिले में अंबाला में लगभग 32 प्रतिशत, अंबाला सदर में 52.3 प्रतिशत और बराड़ा में 67.3 प्रतिशत मतदान हुआ. फरीदाबाद में लगभग 40 प्रतिशत मतदान हुआ.
फतेहाबाद के जाखल मंडी में 85.2 प्रतिशत मतदान हुआ. जींद जिले के जुलाना और सफीदों में क्रमश: 70.9 प्रतिशत और 81.5 प्रतिशत मतदान हुआ. हिसार जिले के नारनौंद में 82.7 प्रतिशत, जबकि हिसार में 52.4 प्रतिशत मतदान हुआ.
नूंह जिले के तावड़ू में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. करनाल जिले के असंध में 33.2 प्रतिशत, करनाल में 46.2 प्रतिशत, इंद्री में 72.7 प्रतिशत, नीलोखेड़ी में 67.4 प्रतिशत तथा तरावड़ी में 76.4 प्रतिशत मतदान हुआ.
सूत्रों ने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड संख्या पांच में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी के कारण मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने इससे पहले कहा था कि शहरी स्थानीय निकायों के स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए सुरक्षा सहित व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
सिंह ने बताया कि नौ नगर निगमों में महापौर पद के लिए 39 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसी प्रकार, पांच नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में हैं और 23 नगर समितियों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 151 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 36, गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड संख्या 22, करनाल नगर निगम के वार्ड संख्या आठ और 11 तथा यमुनानगर नगर निगम के वार्ड संख्या नौ में केवल एक-एक उम्मीदवार मैदान में थे, जिससे इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया. अंबाला सदर नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 तथा थानेसर नगर परिषद के वार्ड संख्या सात और 32 के उम्मीदवार भी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
इसके अलावा, विभिन्न नगर पालिका समितियों में 17 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुने गए. पानीपत नगर निगम के लिए मतदान नौ मार्च को होगा. मतगणना 12 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Bollywood Retro: जब शराब के नशे में पिता के साथ ऐसा बर्ताव कर बहुत पछताए थे धर्मेंद्र, पकड़ लिया था कॉलर और…
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
“बहुत अच्छे दिन…”, भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने ओहियो के गवर्नर पद के लिए किया उम्मीदवारी का ऐलान
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
लॉस एंजेलिस की आग को रोकने के लिए हवाई जहाज से गिराया जा रहा पिंक पाउडर, जानें ये कैसे करता है काम
January 15, 2025 | by Deshvidesh News