Skip to main content

ये हैं एशिया के 7 तैरते बाज़ार, लगती है भारी भीड़, जानें क्यों खास हैं ये Floating Markets 

Asia Floating Markets: अमूमन हम सभी बाजार जाते हैं और वहां की भीड़भाड़ से परेशान भी होते हैं. लेकिन शॉपिंग करने का मजा भी वहीं आता है. अगर हम आपको बताएं कि कुछ बाजार ऐसे भी हैं जो तैरते हैं, तो क्‍या आप यकीन कर सकेंगे? एशिया के कुछ हिस्सों में आज भी इस तरह के बाजार हैं. ये बाजार पूरी दुनिया में अपने अनोखे आकार-प्रकार के कारण फेमस हैं. दरअसल, ये बाजार तैरते हुए हैं. एक जगह स्थिर नहीं हैं. पानी में ये मार्केट लगती हैं और नावों पर बैठकर सामान बेचा जाता है. इन बाजारों में ताज़े फलों से लेकर नूडल्स, हस्तशिल्प, सब्जियां तक बेची जाती हैं. इस लेख में जानें एशिया के प्रसिद्ध तैरते बाजारों के बारे में.

क्यों खास होते हैं तैरते बाजार
तैरते हुए बाजार हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं. खास तौर पर पर्यटकों के. इन बाजारों की खास बात यह होती है कि इनमें पूरी मार्केट पानी के ऊपर नावों पर लगती है. ज्यादातर स्थानीय लोग इस काम को करते हैं. ऐसे बाजारों के बारे में एक खास बात यह भी है कि इनमें बिकवाली करने वाले लोग पीढि़यों से इस काम को करते रहे हैं यानी ये उनका खानदानी व्यवसाय है. ये बाज़ार आम तौर पर नदियों, नहरों या झीलों पर लगाए जाते हैं. ये बाज़ार ही खास नहीं होते बल्कि ये अपने साथ एक समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास जोड़े हुए होते हैं. ये ज्यादातर उन क्षेत्रों में लगते हैं जहां जल परिवहन को व्यापार और यात्रा का प्राथमिक तरीका माना जाता रहा है.

एशिया के 7 तैरते बाज़ार (Asia 7 Floating Markets)
एशिया में 7 ऐसे तैरते बाजार हैं जहां आज भी भारी भीड़ तो लगती ही है, साथ ही इन्‍हें देखने भी दूर-दूर से लोग आते हैं. इनमें से कई बाजार थाईलैंड में है, पर एक भारत में भी है. जानें इन अनोखे मार्केट के बारे में-

डेमनोएन सेडुएक फ्लोटिंग मार्केट, थाईलैंड  (Damnoen Saduak Floating Market, Thailand)

यह मार्केट थाईलैंड में बैंकॉक से 100 किलोमीटर दूरी पर है. यहां हमेशा भीड़ भाड़ रहती है. इस बाजार में लकड़ी की नावें चलती हैं और उन्हीं पर सामान बेचा जाता है. यहां के दुकानदार ग्राहकों को आवाज़ लगाते रहते हैं. इन नावों पर वे फल, नारियल आदि बेचते हैं. केवल बाजार ही नहीं यहां के आसपास का माहौल भी बेहद सुंदर है.

Latest and Breaking News on NDTV

काई रैंग फ्लोटिंग मार्केट, वियतनाम (Cai Rang Floating Market, Vietnam)
यहां जाकर लगता है मानो पूरा वियतनाम ही घूम लिया हो. यह मार्केट बेहद सुदंर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह थोक बाज़ार है. इस बाजार में नावों के माध्‍यम से अनानास से लेकर पेट्रोल तक, सब कुछ बेचा जाता है. कई दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उत्पादों को लंबे बांस के डंडों पर लटका देते हैं, ताकि लोग दूर से देख सकें कि किस जगह क्या बेचा जा रहा है. यहां सुबह-सवेरे वियतनामी कॉफी भी बेची जाती है.

लोक बैनटेन फ्लोटिंग मार्केट, इंडोनेशिया  (Lok Baintan Floating Market, Indonesia)

यह मार्केट इंडोनेशिया में है. इसे यहां के बड़े तैरते बाजारों में से एक माना जाता है. इस बाजार में आपको थाईलैंड की परंपराएं देखने को मिल जाएंगी. यहां का फेमस नजारा माना जाता है जब टोपी पहने स्‍थानीय महिलाएं सूर्योदय के समय नाव चलाती हैं. इस बाजार में केले, बुनी हुई टोकरियां और थाईलैंड की परंपरा से जुड़ी कई चीजें बिकती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अम्फावा फ्लोटिंग मार्केट, थाईलैंड  (Amphawa Floating Market, Thailand)
यह तैरती हुई मार्केट थाईलैंड में है. यह बैंकॉक से एक घंटे की दूरी पर स्थित है. यहां खानपान की काफी सारी चीजें मिलती हैं. जो थाईलैंड की संस्कृति से जुड़ी हैं. ग्रिल्ड सीफ़ूड से लेकर झींगे, शेलफ़िश तक यहां खरीदे जा सकते हैं. इन सभी पकवानों को नावों पर ही पकाया जाता है और फिर बेचा जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

डल झील फ्लोटिंग मार्केट, भारत (Dal Lake Floating Market, India)
भारत में भी एक तैरता बाजार है. यह है कश्‍मीर में. यहां के श्रीनगर में डल झील पर एक फ्लोटिंग मार्केट लगता है. यहां ताजा उगाई गई सब्जियां बिकती हैं. यहां काफी सालों से पानी में ही खेती की जाती है. इस बाजार में किसान सब्जियां, केसर और फूल बेचते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इनले लेक फ्लोटिंग मार्केट, म्यांमार  (Inle Lake Floating Market, Myanmar)
इनले लेक फ्लोटिंग मार्केट थाईलैंड में है. थाईलैंड के दूसरे तैरते बाजारों से यह इस मायने में अलग है कि यहां मछुआरे एक पैर से नाव चलाते हुए सामान बेचते हैं. इस बाजार में शिल्पकारी से जुड़ी चीजें, ताज़े उगाए गए फल-सब्जियां मिलते हैं. यहां स्ट्रीट फ़ूड भी बिकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

टोनले सैप फ्लोटिंग मार्केट, कंबोडिया (Tonle Sap Floating Market, Cambodia)
कंबोडिया की इस मार्केट की खास बात यह है कि टोनले सैप में केवल सामान ही नहीं बिकता बल्कि यहां तैरते हुए गांव बसे हैं. गांव में बकायदा हर सुविधा है, स्कूल से लेकर पूजा घर तक सब. यहां लोगों का जीवन पानी पर ही चलता है. यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आकर मछली, सब्जियां और रोजमर्रा का सामान खरीदते हैं.

ये Video भी देखें: