Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

तेजस्वी प्रकाश की डिश चखकर फराह खान ने कह दी ये बात, टेंशन में आकर एक्ट्रेस का हाल-बेहाल! 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

तेजस्वी प्रकाश की डिश चखकर फराह खान ने कह दी ये बात, टेंशन में आकर एक्ट्रेस का हाल-बेहाल!

टीवी की दुनिया में नागिन बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टर शैफ के जरिए पॉपुलैरिटी गेन कर रही हैं. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद भी लोगों ने तेजस्वी को बहुत प्यार दिया था. फिलहाल तेजस्वी प्रकाश मास्टर शैफ में सबसे महंगी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. इस कुकिंग रियलिटी शो में तेजस्वी अपनी कुकिंग स्किल से लोगों को दीवाना बना रही हैं.

तेजस्वी को टॉप 3 में देखते हैं जज

शो में जब जज गौरव खन्ना और फराह खान ने तेजस्वी को डिश सर्व करने के लिए कहा तो तेजस्वी काफी उत्साहित होकर आईं. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने इस बार गोवा मीट्स न्यूयॉर्क बेनेडिक्ट बनाया है. इस डिश में तेजस्वी ने अंडे और ब्रेड का यूज किया था. जब जज गौरव खन्ना ने इसे चखा तो उन्होंने कहा कि ब्रेड का मजा नहीं आया लेकिन उसके बाद जिस तरह आपने इसे तैयार किया है उसे देखकर मुझे म्यूजिकल नोट्स महसूस हो रहा है.

इसके बाद फराह ने भी इसे चखा और कहा कि जिस तरह आप डिश बना रहे हो, उसे देखते हुए मैं आपको टॉप 3 में देख रही हूं. ये सुनते ही तेजस्वी टेंशन में आ गईं. उन्होंने कहा कि अब उन्हें डिश बनाते समय ज्यादा रिस्पॉन्सिबल रहना होगा.

तेजस्वी को मिल रहे हैं सबसे ज्यादा पैसे

आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश के अलावा इस कुकिंग रियलिटी शो में कई बड़े टीवी स्टार और सोशल मीडिया सेलेब्स शामिल हैं. इनमें तेजस्वी सबसे ज्यादा महंगी कंटेस्टेंट हैं. तेजस्वी के अलावा शो में अनुपमा फेम गौरव खन्ना, मिस्टर फैजू, दीपिका कक्कड़, इंडियन आइडल अभिजीत सावंत, अर्चना सावंत, निक्की तंबोली और कपिल शर्मा फेम चंदन प्रभाकर जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं. इस शो में मशहूर शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार फराह खान के साथ जज की भूमिका में दिख रहे हैं. दीपिका कक्कड़ की बात करें तो वो चार साल बाद इस शो के जरिए छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं. वहीं अनुपमा छोड़ने के बाद गौरव खन्ना सीधा इस शो में दिख रहे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp