टीवी पर आ रहा है ऐसा हॉरर शो जिसका नाम सुनकर भूल जाएंगे आमी मोंजूलिका, अधूरे प्रेम और अन्याय की है कहानी
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

आहट टीवी की दुनिया का एक ऐसा शो था जिसे देखने के बाद दर्शक अंधेरे में जाने से पहले सौ बार सोचते थे. आहट की लोकप्रियता जबरदस्त थी और इस हॉरर सीरियल को खूब देखा भी गया था. आहट सोनी टीवी पर आया था. वही सोनी टीवी अब एक नया हॉरर शो लेकर आ रहा है जिसका नाम है ‘आमी डाकिनी’. यह रोमांचक शो रहस्य, ड्रामा और डरावने तत्वों से भरपूर एक दिलचस्प कहानी है. खूबसूरत और रहस्यमय कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित, आमी डाकिनी प्रेम, पीड़ा और प्रतिशोध की दास्तान को सामने लेकर आएगा. इस रहस्यमय और डरावने किरदार को परदे पर एक्ट्रेस शीन दास निभाएंगी जो डाकिनी के किरदार में हैं.
हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ की कहानी ‘डाकिनी’ के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दर्शाती है. डाकिनी ऐसी महिला है जिसकी आत्मा दशकों से जीवन और मृत्यु के बीच फंसी हुई है. गहरे दुख, अधूरे प्रेम और अन्याय के बोझ तले दबी हुई, वह अपने खोए हुए पति की तलाश में इस दुनिया में लौटती है. उसकी इस खोज का सफर डर और सिहरन से भरा हुआ होगा.

हॉरर शो ‘आमी डाकिनी’ को लेकर शीन दास ने कहा, ‘इस शो की सबसे रोमांचक बात यह है कि यह हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम है. मैं इस शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि यह हॉरर शैली में कुछ नया पेश कर रहा है. डाकिनी का किरदार निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि वह किसी भूत जैसी नहीं है- बल्कि उसकी एक कहानी है, एक अतीत है. इस किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी स्टडी और ट्रेनिंग करनी पड़ी. वह कोई ऐसी आत्मा नहीं है जो बस बदला लेना चाहती है, बल्कि उसके जज्बात उसके बीते हुए संघर्षों और अन्याय में जड़ें जमाए हुए हैं. इस किरदार में इतनी गहराई और भावना है कि मैं दर्शकों को इसे दिखाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
26 जनवरी के हाईअलर्ट के बीच गाजीपुर में महिला की हत्या, मर्डर के बाद बैग में भरकर फेंका शव
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
महिलाओं की ठुड्डी पर किस कारण से निकलते हैं बाल, जानिए किन घरेलू नुस्खों से हटेंगे ये Chin Hair
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला
February 7, 2025 | by Deshvidesh News