अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ पंजाब की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उन्हें 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था. हालांकि कई समन के बावजूद अभिनेता गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी.
पंजाब के लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के खिलाफ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
अपनी शिकायत में वकील राजेश खन्ना ने आरोप लगाया है कि उन्हें नकली रिजिका सिक्का में निवेश करने के लिए लालच दिया गया था. साथ ही अपनी शिकायत में उन्होंने कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं.
इसी शिकायत के तहत सोनू सूद को गवाही देने के लिए अदालत में तलब किया गया था. हालांकि बार-बार समन भेजने के बावजूद सोनू सूद गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए. उनकी गैर-मौजूदगी के कारण अब अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा
यह वारंट मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है.
सोनू सूद को अपने शानदार अभिनय के साथ ही चैरिटी कार्यों खासतौर पर कोविड के दौरान उनके लोगों की काफी मदद की थी, जिसे आज भी लोग नहीं भूले हैं. सोनू सूद ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ भी चलाते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एचपीजेड टोकन ‘धोखाधड़ी’ मामले में दुबई में रह रहा व्यक्ति भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
दांतों का पीलापन दूर करने के 5 नेचुरल तरीके, नहीं दिखेगा एक भी दाग, बस आजमा लें घरेलू उपाय
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
RG कर रेप-हत्या मामला: सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा
January 20, 2025 | by Deshvidesh News