महिलाओं की ठुड्डी पर किस कारण से निकलते हैं बाल, जानिए किन घरेलू नुस्खों से हटेंगे ये Chin Hair
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

Chin Hair In Women: महिलाओं के चेहरे पर बेहद छोटे-छोटे रोएंनुमा बाल होते हैं. ये बाल हटाने की आमतौर पर जरूरत नहीं होती है लेकिन आइब्रो और अपर लिप्स के घने बालों को महिलाएं हटवा लेती हैं. वहीं, आजकल महिलाएं चेहरे के छोटे-छोटे बाल भी रेजर से हटा लेती हैं. इन छोटे बालों से बिल्कुल उलट होते हैं ठुड्डी पर निकलने वाले बाल. ठुड्डी पर इक्के-दुक्के बाल (Chin Hair) उगने लगते हैं जो बढ़ते चले जाते हैं. चेहरे पर बाल निकलने एक बड़ा कारण शरीर में पुरुष वाले हार्मोन एंड्रोजन बढ़ने पर होता है. इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो महिलाओं की ठुड्डी पर बाल निकलने की वजह बनती हैं. यहां जानिए इन कारणों के बारे में.
पीले दातों को मोतियों सा चमका देगा यह एक नुस्खा, बस टूथपेस्ट में एक चीज मिलाकर करें ब्रश
महिलाओं की ठुड्डी पर बाल उगने की वजह | Causes Of Hair Growth On Women’s Chin
हार्मोन इंबैलेंस
शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस ठुड्डी पर बाल उगने की एक बड़ी वजह है. स्कैल्प से बाल गिरने लगते हैं तो उससे भी सिर से बाल गिरना शुरू होते हैं और चेहरे पर बाल उगना शुरू हो जाते हैं.
उम्र का बढ़ना
उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर कई तरह से प्रभावित होने लगता है. महिलाओं की उम्र बढ़ती है तो वे मेनोपोज की तरफ भी बढ़ने लगती हैं. मेनोपोज के कारण भी चेहरे पर जहां-तहां बाल उगना शुरू हो जाते हैं.
पीसीओएस (PCOS)
पॉलीसिस्टिक ऑवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस एक ऐसी कंडीशन है जिसमें पीरियड्स अनियमित होने लगते हैं, त्वचा संबंधी दिक्कतें बढ़ने लगती हैं और कई बार डायबिटीज होने की संभावना भी ज्यादा होती है. पीसीओएस शरीर के एंडोक्ट्रिन सिस्टम को प्रभावित करता है और इससे एंड्रोजंस का ओवर प्रोडक्शन होने लगता है. इससे हेयर ग्रोथ प्रभावित होती है और इससे महिलाओं की ठुड्डी पर बाल उगना भी शुरू हो सकते हैं.
हेरिटेज
अगर परिवार में किसी बड़े को या फिर दादी-नानी किसी को ठुड्डी पर बाल निकलने की दिक्कत हो तो ऐसी महिलाएं भी चेहरे पर जरूरत से ज्यादा बाल उगने से परेशान रहती हैं.
डायबिटीज
महिलाएं जिन्हें डायबिटीज (Diabetes) है उन्हें भी ठुड्डी पर बाल निकलने की दिक्कत से दोचार होना पड़ता है. डायबिटीज में भी सिर पर बाल कम होने लगते हैं लेकिन फेशियल हेयर में इजाफा दिखता है.
ठुड्डी के बाल हटाने के घरेलू उपाय
- ठुड्डी के बाल हटाने का सबसे आसान तरीका है कि शेविंग कर ली जाए. चेहरे पर शेव करना आसान है और यह फेशियल हेयर हटाने का एक इफेक्टिव तरीका भी है.
- बाजार से वैक्स लाकर या फिर घर में ही चीनी और नींबू के रस को साथ पकाकार वैक्स तैयार की जा सकती है. इस वैक्स से फेशियल हेयर (Facial Hair) हटाए जा सकते हैं.
- जिस तरह थ्रेडिंग करके आइब्रो और अपर लिप्स के बाल हटाए जाते हैं बिल्कुल उसी तरह ठुड्डी पर नजर आने वाले बालों को भी थ्रेडिंग करके हटाया जा सकता है.
- बेसन और हल्की को मिलाकर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को ठुड्डी पर मलने से भी फेशियल हेयर हट जाते हैं.
- अंडे, चीनी और कॉर्न स्टार्च को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को ठुड्डी पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हटा लें. यह मास्क बिल्कुल इस तरह हटाएं जैसे आप पील ऑफ मास्क लगाते हैं. रोजाना कुछ दिन यह नुस्खा (Home Remedy) आजमाने पर फेशियल हेयर हट जाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत के आध्यात्मिक इंफ्रास्ट्रक्चर के नेतृत्व की कहानी बताता है कुंभ… गौतम अदाणी का ब्लॉग
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
ग्रोथ और रोजगार को रफ्तार देने वाला क्रांतिकारी बजटः नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
RJD विधायक आलोक मेहता के घर समेत 19 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News