पीएम मोदी, केजरीवाल, मान, राहुल और प्रियंका गांधी ने रैली कर दिल्ली चुनाव को दी नई धार
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

जनवरी के आखिरी दिन दिल्ली चुनाव और तीखा हो गया. पीएम मोदी ने द्वारका में रैली (PM Modi Rally) कर दिल्ली के विकास का रोडमैप पेश किया. वहीं आम आदमी पार्टी पर करारा वार भी किया. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान तो लगातार रैलियां कर ही रहे हैं, मगर आज राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर अब तक का सबसे तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ‘वैगनआर’ में आए और सीधे ‘शीशमहल’ की पार्किंग में चले गए. वहीं पहली बार शुक्रवार को प्रियंका गांधी भी दिल्ली के चुनाव में उतरीं और टारगेट पर बीजेपी के साथ अरविंद केजरीवाल रहे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को लेकर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक राजनीति में ‘वैगनआर’ गाड़ी में आए और सीधे ‘शीशमहल’ की पार्किंग में चले गए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मादीपुर की एक चुनावी सभा में यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में सिर्फ झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं वही वादा करता हूं, जो किया जा सकता है. हम मनरेगा योजना लाए, किसानों का कर्ज माफ किया, दिल्ली में फ्लाईओवर बनवाए, विकास का काम किया, लेकिन कभी झूठे वादे नहीं किए.’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के मुखिया ने करोड़ों रुपये का घर बनाया, भ्रष्टाचार किया और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सारे विकास के काम बर्बाद कर दिए.
आप प्यार बांटकर चुनाव जीतती है : मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के पास पैसे नहीं हैं और वह केवल प्यार बांट सकती है. मान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले निर्वाचन आयोग की एक टीम यहां पैसे बांटे जाने के आरोप को लेकर उनके आधिकारिक आवास कपूरथला हाउस की तलाशी लेने पहुंची थी. आप और निर्वाचन आयोग के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच बृहस्पतिवार को उड़नदस्ता यहां कोपरनिकस रोड स्थित कपूरथला हाउस से खाली हाथ लौट आया और उसने दावा किया कि प्रवेश द्वार पर ताला लगा था, ऐसे में तलाशी नहीं की जा सकी. शुक्रवार को कोंडली में आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पक्ष में प्रचार करते हुए मान ने निर्वाचन आयोग से पूछा कि उसे कपूरथला हाउस की तलाशी में क्या मिला. उन्होंने कहा कि आप पैसे से नहीं, बल्कि प्यार से चुनाव जीतती है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम बस प्यार बांटते हैं, हमारे पास पैसे नहीं हैं.”
नेता तो राहुल गांधी हैं : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनावी प्रचार में उत्तरी प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया और कहा कि ये दोनों दल जिम्मेदारियों से भागते हैं और बहाना बनाते हैं. उन्होंने पहले नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित चौधरी के लिए रोड शो किया और फिर मुस्तफाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार अली मेहंदी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. मुस्तफाबाद की सभा में प्रियंका गांधी ने कहा , ‘नेता तो राहुल गांधी हैं जो आपके लिए 4000 किलोमीटर पैदल चले.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में नेता शीला दीक्षित थीं, जिन्होंने बहुत काम किया लेकिन आज उसी दिल्ली को क्या बना दिया गया है.
फिर से 60 से अधिक सीट जीतेंगे : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 70 में से 60 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही हार मान ली है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. यदि हर वोट भाजपा की ‘गुंडागर्दी’ के खिलाफ झाड़ू (आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न ) को जाता है, तो हम एक बार फिर 60 सीट के आंकड़े को पार कर जाएंगे.” केजरीवाल ने मतदाताओं को यह भी चेतावनी दी कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह ‘आप’ के नेतृत्व वाली सरकार की मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी, जिसमें मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा शामिल है.
आप-दा वालों ने दिल्ली लूट लिया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर दिल्ली के विकास को रोकने और अन्य राज्यों में अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘राजनीतिक एटीएम” में तब्दील करने का आरोप लगाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से कहा कि वे ‘डबल इंजन’ सरकार बनाकर मोदी को दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, ‘‘मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली की प्रगति में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है. आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है. दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं.” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और उसके ‘‘शाही परिवार” पर आदिवासी पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनादर करने का आरोप लगाया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: बजट में किन सुधारों का हो सकता है ऐलान? अर्थव्यवस्था के 2 बड़े शिल्पकारों के संकेत समझिए
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
बॉबी देओल के बर्थडे सेलीब्रेशन के केक देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, पहले देखा है मोतीचूर का लड्डू
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
राहुल गांधी गुरुवार को जा सकते हैं महाकुंभ, लगाएंगे आस्था की डुबकी
February 19, 2025 | by Deshvidesh News