Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नदी में पानी पी रहे हाथी पर मगरमच्छ ने किया अटैक, सूंड को जैसे ही दबोचा, गजराज को आया गुस्सा, 2 सेकंड में कर दिया खेला 

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

नदी में पानी पी रहे हाथी पर मगरमच्छ ने किया अटैक, सूंड को जैसे ही दबोचा, गजराज को आया गुस्सा, 2 सेकंड में कर दिया खेला

वैसे तो शेर को ही जंगल का राजा माना जाता है क्योंकि वो काफी ताकतवर होता है और कभी भी हार नहीं मानता. लेकिन हाथी भी शेर से कम नहीं होता. कई बार तो हाथी, शेर से ज्यादा ताकतवर और तेज़ समझे जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जिसमें तालाब में पानी पी रहे हाथी पर एक मगरमच्छ ने अटैक कर दिया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा. हाथी और मगरमच्छ की ये लड़ाई वाकई देखने लायक है. वायरल हो रहा ये वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन फिर भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो, तीन हाथी तालाब किनारे पानी पी रहे हैं. तभी एक मरमच्छ पानी में से अचानक निकलता है और पानी पी रहे हाथियों में से एक हाथी की सूंड को अपने जबड़े में कसकर दबोच लेता. फिर हाथी भी पीछे नहीं रहता है उसको गुस्सा आ जाता है और वो अपनी सूंड को इतनी ज़ोर-ज़ोर से पानी में झटकता है कि मगरमच्छ कमज़ोर पड़ जाता है और उसकी सूंड को छोड़ देता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि वही हाथी फिर से मगरमच्छ को मज़ा चखाता है और पानी में पटक-पटककर मगरमच्छ का बुरा हाल कर देता है. 

देखें Video:

वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने कैप्शन में हाथी के व्यवहार के बारे में कुछ खास जानकारी भी दी हैं. वीडियो में नज़र आ रहे दोनों ही मोमेंट दुर्लभ घटनाएं हैं. इस वीडियो में यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 23 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. एक यूजर ने लिखा- जंगल का असली राजा. दूसरे यूजर ने लिखा- हाथी की शक्ति को देखिए. तीसरे यूजर ने लिखा- कर्म का त्वरित फल. 

ये Video भी देखें:

 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp