पानी में उबालकर खाली पेट पी लें ये हर पत्ते फिर देखें कमाल, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Sahjan Leaves Water Benefits In Hindi: सहजन को ड्रमस्टिक या मोरिंगा के नाम से जाना जाता है. भारत सहजन का सबसे बड़ा उत्पादक है. सहजन को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सहजन की पत्तियों में प्रोटीन, विटामिन बी6, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. सहजन के पत्ते, फल और फूल का सेवन किया जाता है. इसे आप डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. सुबह खाली पेट सहजन की पत्तियों का पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. अगर आपको भी हैं ये समस्याएं तो रोजाना करें इसका सेवन. तो चलिए जानते हैं कैसे करें इसका सेवन और क्या हैं फायदे.
कैसे बनाएं सहजन की पत्तियों का पानी- (How To Make Sahjan Water)
सहजन का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में पानी और सहजन के पत्ते डाल दें. इसे अच्छी तरह से उबाल लें. इसके बाद इसे आधे होने तक पकाएं और फिर छानकर पी लें. आप रोजाना एक गिलास सहजन के पत्तों की चाय (Moringa Leaves Tea) बनाकर भी पी सकते हैं.
सहजन के पत्तों का पानी पीने के फायदे- Sahjan Ke Patte Ka Pani Pine Ke Fayde:
1. मोटापा के लिए-
अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं, तो सुबह खाली पेट सहजन के पत्तों के पानी का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें क्लोरोजेनिक एसिड और एंटी-ओबेसिटी गुण मौजूद होते हैं, जो बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं इस फल के बीज, तो जान लें इसके हैरान कर देने वाले लाभ

Photo Credit: Canva
2. हड्डियों के लिए-
कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं, तो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए सहजन के पत्ते का पानी पी सकते हैं. क्योंकि इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. इतना ही नहीं इसमें एंटी-ऑस्टियोपोरोटिक के गुण पाए जाते हैं, जो ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे से बचाने में मदद कर सकते हैं.
3. डायबिटीज के लिए-
सुबह के समय सहजन के पत्तों के पानी का सेवन करने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
4. दिल के लिए-
दिल हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. सहजन की पत्तियों के पानी का सेवन हार्ट को हेल्दी रखाने में मददगार है. क्योंकि सहजन की पत्तियों में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर में इंफ्लेमेशन के कारण होने वाली समस्याओं से राहत दिला सकते हैं.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Flipkart पर गेमर्स के लिए बंपर ऑफर! मॉनिटर से लेकर कीबोर्ड-माउस तक सब कुछ अफोर्डेबल प्राइस में
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
मोनालिसा का ग्लैमरस अवतार देख कर चकराया फैंस का सिर,बोले- क्या ये वही कुंभ की वायरल लड़की है ?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
गोलगप्पे बेचने वाले ने कमा लिए 40 लाख, आ गया GST का नोटिस, इंटरनेट पर छिड़ी बहस
February 10, 2025 | by Deshvidesh News