Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन बन रहा आस्था की डुबकी का रिकॉर्ड, जानिए अब तक कितनों ने किया पुण्य स्नान
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 11वां दिन है. बड़ी संख्या में लोग संगम स्नान (Mahakumbh Snan) के लिए घाटों पर उमड़ रहे हैं. अब तक महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. प्रयागराज में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 करोड़ को पार कर चुका है. अकेले गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक करीब 30 लाख लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान करने वाले वाले भक्तों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है.
11 दिन में 1 करोड़ 75 लाख लोगों ने किया संगम स्नान
महाकुंभ स्नान 13 जनवरी से शुरू हुआ था. उस दिन पौष पूर्णिमा को 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया था. वहीं मकर संक्रांति के अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लो प्रयागराज पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक हर दिन करीब 50 लाख लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
आम श्रद्धालुओं के साथ ही वीवीआईपी की संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. बुधवार को सीएम योगी भी अपनी कैबिनेट संग स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचे थे. इससे पहले बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी संगम में स्नान किया था. 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचने वाले हैं.

मौनी अमावस्या को 10 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद
गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक संगम स्नान करने वालों का आंकड़ा 30 लाख था, जो शाम तक और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.संगम तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है. मकर संक्रांति के दिन बड़ी संख्या में भक्त प्रयागराज पहुंचे थे. दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या को है. इस दौरान करीब 10 करोड़ लोगों के आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद जताई जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बीच शादी में दुल्हन ने बिखेरा ऐसा जलवा, आउट ऑफ कंट्रोल हुआ दूल्हा, 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं VIDEO
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी का शानदार प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्रालय की तीन बड़ी नेशनल रैंकिंग में टॉप पर
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में देर रात तक चलेगा श्रद्धालुओं का स्नान, प्रयागराज में बढ़ाई गई सुरक्षा : एडीजी भानु भास्कर
February 17, 2025 | by Deshvidesh News