कौन हैं USAID पर एलन मस्क को चैलेंज देने वाले पेरप्लेक्सिटी एआई के सीईओ अरविंद श्रीनिवास, जानें
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

अरविंद श्रीनिवास पेरप्लेक्सिटी एआई के भारतीय मूल के सीईओ हैं और कोंट्रोवर्सी में अक्सर ही आते रहते हैं. इसी बीच वह एक बार फिर हाल ही में टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क को दिए गए अपने चैलेंज के कारण चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, श्रीनिवास ने, मस्क को चुनौती दी है कि अगर वह संघीय एजेंसी से उन्हें भारी भरकम रकम जुटाने से रोक सकते हैं तो रोक लें.
बता दें कि श्रीनिवास ने मस्क को यह चुनौती तब दी जब एलन मस्क ने विदेशों में मानवीय सहायता पहुंचाने वाली एजेंसी यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) को बंद करने का आह्वान किया. श्रीनिवास ने डोनाल्ड ट्रंप के DOGE विभाग के प्रमुख को टैग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “USAID से 5 बिलियन डॉलर जुटाने पर विचार कर रहा हूं. फंडिंग सुरक्षित है. अगर आप रोक सकते हैं तो मुझे रोक लें.”
बता दें कि शुक्रवार को एक संघीय न्यायाधीश ने 2,200 यूएसएआईडी कर्मचारियों को पेड लीव पर भेजने की प्रशासन की योजना पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया है.
कौन हैं अरविंद श्रीनिवास
अरविंद श्रीनिवास, पेरप्लेक्सिटी एआई के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो एक एआई-संचालित सर्च इंजन है, जिसे जेफ बेजोस सहित प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. 2022 में स्थापित की गई पेरप्लेक्सिटी एआई की शुरुआत श्रीनिवास ने एंडी कोन्विंस्की, डेनिस यारात्स, और जॉनी हो के साथ की थी. अरविंद श्रीनिवास IIT- मद्रास के पूर्व छात्र हैं, जिन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफॉर्निया से अपनी पीएचडी की है.
श्रीनिवास ने अपने करियर की शुरुआत ओपनएआई में बतौर इंटर्न से की थी. इसके बाद उन्होंने गूगल और डीपमाइंड जैसी बड़ी टेक कंपनियों में अहम जिम्मेदारियां निभाते हुए अलग-अलग जॉब की हैं. पेरप्लेक्सिटी की शुरुआत करने से पहले वह बतौर रिसर्च साइटिंस्ट ओपनएआई में वापस चले गए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में अदाणी समूह के सेवाकार्यों की स्वामी चिन्मयानंद बापू ने की प्रशंसा, कही ये बात
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
पिछले तीन महीने में जॉब मार्केट 9 प्रतिशत बढ़ा, ‘ग्रीन जॉब’ में उछाल : रिपोर्ट
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
गरीबी और मिडिल क्लास को बजट के बाद पीएम मोदी ने यहां भी साधा, कांग्रेस पर ऐसा बोला हमला
February 4, 2025 | by Deshvidesh News