Free स्नैक्स, वाई-फाई, परफ्यूम और भी बहुत कुछ…Uber ड्राइवर की गाड़ी बनी सपनों की कैब
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली (Delhi) में एक उबर ड्राइवर (Uber driver) की शानदार गाड़ी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. आमतौर पर कैब बुक करने का मकसद सिर्फ अपनी मंज़िल तक पहुंचना होता है, लेकिन अब्दुल कदीर (Abdul Qadeer) की कैब में बैठकर आप शायद ही जल्दी बाहर निकलना चाहें. उनकी गाड़ी किसी लग्ज़री राइड से कम नहीं है, जिसमें पैसेंजर्स के लिए फ्री स्नैक्स, पानी, वाई-फाई, परफ्यूम, दवाइयां, हैंडहेल्ड फैन, टिशूज़, सैनिटाइज़र और यहां तक कि ऐशट्रे तक मौजूद हैं.
इंटरनेट पर छाई कदीर की ‘ड्रीम कैब’
एक रेडिट यूजर ने उनकी गाड़ी की तस्वीर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गई. पोस्ट में लिखा गया, “इस कैब की फैसिलिटीज़ फ्लाइट्स से भी बेहतर हैं.” अब्दुल कदीर का कहना है कि वे इन सुविधाओं के लिए कभी कोई चार्ज नहीं लेते और शायद ही कभी किसी राइड को कैंसिल करते हैं.
गाड़ी में लगे बोर्ड पर स्पेशल मैसेज
उनकी गाड़ी में एक बोर्ड भी लगा है, जिस पर लिखा है..”हम कपड़ों से किसी का धर्म नहीं पहचान सकते. विनम्र निवेदन: हमें एक-दूसरे के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए. हमें समाज के अच्छे उदाहरणों से प्रेरणा लेनी चाहिए.”
यहां देखें पोस्ट
Found cab facilities better than flights…
byu/Fancy-Past-6831 indelhi
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
इस अनोखी कैब सर्विस की खबर आग की तरह फैल गई और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “ड्राइवर को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए, वह इसका हकदार है.” वहीं, दूसरे यूजर ने पूछा, “भाई, यह कैब बुक कहां से की थी? हमें भी चाहिए.” एक अन्य यूजर ने अब्दुल कदीर को एक परफेक्ट सर्विस प्रोवाइडर बताते हुए लिखा, “ये सिर्फ कैब राइड नहीं, बल्कि एक मास्टरक्लास है. ग्राहक संतुष्टि, एक्स्ट्रा एफर्ट, एंटरप्रेन्योर माइंडसेट- भाई सच में चलता-फिरता MBA डिग्री है.”
प्रीमियम सर्विस के लिए तैयार ग्राहक
कई यूजर्स ने तो यह तक कहा कि वे इस तरह की सर्विस के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने को भी तैयार हैं. एक यूजर ने लिखा, “मैं तो इस सुविधा के लिए प्रीमियम पेमेंट करने को भी तैयार हूं, क्योंकि इससे ज़बरदस्त कंवीनियंस मिलता है.” अब्दुल कदीर की यह शानदार पहल साबित करती है कि यदि आप अपने काम में एक्स्ट्रा एफर्ट डालें, तो सफलता और पहचान खुद आपके पास चलकर आती है.
ये भी पढ़ें:- Audi कार के लोगो में क्यों होते हैं 4 छल्ले
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
MP के 12वीं पास छात्रों के खाते में आएंगे 25 हजार रुपये, राज्य सरकार लैपटॉप के लिए दे रही पैसे
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
क्या पश्चिम बंगाल में CPM को ‘शून्य’ से निकाल पाएंगे मोहम्मद सलीम, कितनी बड़ी है चुनौती
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में महापाप : प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा – ‘कुंभ में खो गई मां’
February 23, 2025 | by Deshvidesh News