CMAT 2025 Result: एनटीए ने जारी किया कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

CMAT 2025 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है.मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/CMAT के जरिए CMAT का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. CMAT रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. इसके बाद वे अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
25 जनवरी को हुई थी परीक्षा
CMAT की परीक्षा 25 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. NTA के अनुसार, इस परीक्षा के लिए 7,4012 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. कुल 63,145 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे यानी 85.32 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. सीएमएटी परीक्षा देश भर के 107 शहरों में स्थित 178 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में हुई थी.
CMAT 2025 Result: ऐसे करें चेक सीएमएटी रिजल्ट
उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CMAT रिजल्ट 2025 की घोषणा फाइनल आंसर की के आधार पर की गई है. CMAT आंसर की 31 जनवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 2 फरवरी तक प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी.CMAT 2025 मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को हर सही आंसर के लिए चार नंबर दिए जाएंगे. हर गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
ये भी पढ़ें-UGC NET 2024 परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक जरूरी, नेट क्वालीफाई करने पर कितना मिलता है पैसा? जाने
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आप जानते हैं हरी मिर्च को खाने का सही तरीका, अगर नहीं तो जरूर जान लें
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
भारत-यूएई व्यापार में जबरदस्त उछाल, अप्रैल-जनवरी में 80.51 अरब डॉलर तक पहुंचा कारोबार
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Box Office Collection Day 5: दर्शकों के दिलों पर छाई छावा, पांच दिन में 150 करोड़ से ज्यादा कमाई
February 19, 2025 | by Deshvidesh News