Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जब गुलशन ग्रोवर की इस फिल्म को देख मां-बाप ने बदला डाली थी वसीयत, छीन लिया था बच्चों से मालिकाना हक 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

जब गुलशन ग्रोवर की इस फिल्म को देख मां-बाप ने बदला डाली थी वसीयत, छीन लिया था बच्चों से मालिकाना हक

गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोल किया हैं. गुलशन ग्रोवर के विलेन के रोल हमेशा से यादगार रहे हैं. लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी भी रही जिसने देखने के बाद बुजुर्ग दंपतियों ने अपनी वसीयत तक बदल डाली थी और जो संपत्ति उन्होंने अपने बच्चों के नाम पर की थी वो भी उनसे वापस ले ली थी. गुलशन ग्रोवर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी की थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना जैसे कई बड़े दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

हम बात कर रहे हैं फिल्म अवतार की. यह फिल्म 1983 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अवतार का निर्देशन डायरेक्शन मोहन कुमार ने किया था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बूढ़े होने के बाद बच्चे मां-बाप के साथ बर्ताव करते हैं और कैसे वो उन्हें अपनी जिंदगी से निकाल देते हैं. दरअसल, इस फिल्म में अवतार किशन यानी कि राजेश खन्ना और राधा किशन उर्फ शबाना आजमी को उनके बेटे उनके बुरे हाल पर छोड़ देते हैं. लेकिन बूढ़ा अवतार हार नहीं मानता है और बिजनेस शुरू करता है. फिल्म में गुलशन ग्रोवर ने राजेश खन्ना के बेटे का रोल किया है. 

आईएमडीबी के अनुसार 1983 में आई फिल्म अवतार का प्रभाव लोगों पर इस कदर हुआ कि इस फिल्म को देखने के बाद भारत में कई बुजुर्ग दंपतियों ने अपने घर के मालिकाना हक को वापस ले लिया, जिन्होंने अपने घर का स्वामित्व अपने बच्चों को दे दिया था. उन्हें डर था कि उनके बच्चे उनके साथ भी वही कर सकते हैं, जो इस फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना आजमी के बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ किया था. इस फिल्म में राजेश खन्ना शबाना आजमी के अलावा एके हंगल रशीद, सचिन पिलगांवकर, सुजीत कुमार, राजन ग्रेवाल, प्रीति सप्रू जैसे कई एक्टर एक्ट्रेस ने बेहतरीन अभिनय किया था.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp