बिखरे बालों वाला AI का यह ‘चीनी उस्ताद’ कौन है, जिसने ट्रंप को भी हिलाकर रख दिया
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

2021 की बात है. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन चीन को अमेरिकी चिप एक्सपोर्ट पर नकेल कसने की तैयारी कर रहे थे. उधर चीन में बेतरतीब से बालों वाला एक चीनी लड़का अमेरिका की स्टार टेक कंपनी Nvidia के हजारों ग्राफिक्स प्रोसेसरों को ताबड़तोड़ खरीद रहा था. कोई उसे ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा था. चीनियों को भी लगता था कि अमेरिकी प्रोसेसरों की खरीदने को उसकी आदत सनक भर है. लेकिन वह AI की दुनिया में एक खामोश क्रांति की तैयारी में जुटा था. वह एक ऐसा AI मॉडल तैयार कर रहा था, जो दुनिया में तहलका मचा दे. दिग्गज कंपनियों के इन प्रोसेसरों के जरिए वह अपने AI मॉडल को ट्रेनिंग दे रहा था. इसके लिए उसने करीब 10 हजार चिप क्लस्टर तैयार किए थे. और चार साल बाद 27 जनवरी 2025 को उसने वह कर दिया, जिसकी कल्पना खुद को AI का सरताज मानने वाली अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनियों ने नहीं की थी. उसने ChatGPT की काट का ऐसा AI चैटबॉट मॉडल DeepSeek-R1 लॉन्च किया, जिससे Nvidia के तो होश उड़ गए. 6 मिलियन डॉलर की कंपनी ने नेस्डेक में उसके 600 अरब डॉलर मिनटों में स्वाहा कर दिए. इस लड़के का नाम है लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng). जानिए उसकी पूरी कहानी.
ये भी पढ़ें- चीनी कंपनी DeepSeek के AI करिश्मे से हिला अमेरिकी शेयर बाजार, Nvidia के 600 बिलियन डॉलर स्वाहा

(एक्स पर लियांग वेनफेंग की तस्वीर को इस तरह शेयर किया जा रहा है)
डीपसीक का इरादा कभी भी विनाशकारी नहीं था, ये सब सिर्फ दुर्घटनावश हो गया, ये कहना है अमेरिका समेत पूरी दुनिया के मार्केट दिग्गजों के शेयरों को औंधे मुंह गिराने वाले लियांग वेनफेंग का.
लियांग वेनफेंग कौन हैं
चीन के AI डेवलपर डीपसीक को 40 साल के लियांग वेनफेंग नाम के चीनी शख्स ने बनाया है. बता दें कि लियांग डीपसीक के फाउंडर और सीईओ हैं. उनके इस इनोवेशन ने OpenAI के चैटजीपीटी को पछाड़ कर रख दिया है. उनका जन्म चीन के झानजियांग में हुआ था. उनके पिता चीन के ही एक प्राइमरी स्कूल में टीचर थे. हालांकि लियांग की शुरुआती शिक्षा बहुत ही साधारण रही. लियांग बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे. सीखने के मामले में बहुत ही जुनूनी भी थे. स्कूल के शुरुआती दिनों से ही उनको नई-नई चीजें सीखने का बहुत शौक था. उनको जो भी परेशानी नजर आती थी उसका हल ढूढने में वह जुट जाते थे.

(डीपसीक के फाउंडर लियांग वेनफेंग)
लियांग वेनफेंग की शिक्षा के बारे में जानिए
- साल 2007 में चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी से IT इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया
- साल 2010 में इन्फोर्मेशन और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रैजुएशन किया
- लियांग ने रिसर्च मैनेजमेंट के दौरान टार्गेट ट्रैकिंग एल्गोरिदम की खोज की. इसमें उन्होंने कम खर्च वाले PTZ कैमरों का इस्तेमाल किया
लियांग वेनफेंग ने बनाईं कौन-कौन सी कंपनियां
- ग्रैजुएशन के बाद AI बिजनेस से जुड़ी कई कंपनियां बनाईं
- साल 2013 में हांग्जो याकेबी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी की स्थापना की
- साल 2015 में झेजियांग जियुझांग एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाई
- साल 2019 में हाई-फ्लायर AI को लॉन्च किया
- साल 2023 में डीपसीक कंपनी बनाई. यह कंपनी AGI डेवलप करने का काम करती है
- बाद में उन्होंने कई नामी संस्थानों में पढ़ाई की और अपनी पकड़ को उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में मजबूत बना लिया. इसका उदाहरण हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा है.
इस चीनी उस्ताद से पूरी दुनिया हैरान
चीन के AI डेवलपर डीपसीक से पूरी दुनिया हैरान है. इसने अमेरिका के सिलिकॉन वैली की नींव हिलाकर रख दी है. डीपसीक की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजारों में तबाही का माहौल है. इसने ओरेकल से लेकर एनवीडिया तक तमाम अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनियों के शेयरों को धूल चटा दी. दुनिया के बड़े-बड़े मार्केट दिग्गजों को अरबों डॉलर का झटका लगा है.
Nvidia को दिया सबसे बड़ा झटका
सबसे बड़ा नुकसान एनवीडिया को उठाना पड़ा है. इससे एनवीडिया के शेयरों में 17 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई, इस वजह से कंपनी के मार्केट कैप में करीब 590 बिलियन डॉलर कम हो गए. बता दें कि एनवीडिया AI पर काम करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है. इस बीच यह जानना भी जरूरी है कि जिस डीपसीक ने इस कदर कोहराम मचा दिया, उसे बनाने वाला चीन का वो उस्ताद है कौन.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Stock Market Today: बजट के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
सब कुछ ट्राई करने पर भी Body Fat कम नहीं हो रहा, तो हल्दी, लौंग, दालचीनी का यूं करें सेवन, मिलेगा जबरदस्त फायदा
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी ग्रुप के CEO गौतम अदाणी ने महाकुंभ में बनाया महाप्रसाद
January 21, 2025 | by Deshvidesh News