जॉनी जॉनी यस पापा…अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, देख लोग बोले- वाह रे बिटिया
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

Johny Johny Yes Papa Bhojpuri Version: आपने भी अपने बचपन में ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ कविता तो जरूर ही सुनी होगी, जो कि एक अंग्रेजी कविता है. बच्चें इसे याद करने के लिए बड़े ही लय से गाते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि, अब इसी अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन भी आ गया है, जिसे सुनकर हंसते-हंसते आपके भी पेट में दर्द हो सकता है. हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक बच्ची सुर और हारमोनियम के ताल के साथ ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ का भोजपुरी वर्जन गा रही है.
अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन (bhojpuri version of johny johny yes papa)
सोशल मीडिया पर बच्ची का यह क्यूट सा वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ कविता का यह भोजपुरी वर्जन सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बच्ची ने इस कविता के बोल को ऐसा बनाया है, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
यहां देखें वीडियो
Bhojpuri version sounds better than the original ? pic.twitter.com/VRm1i4d9ya
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) February 21, 2025
कविता की भोजपुरी लाइनें इस प्रकार हैं- (Johnny Johnny Yes Papa Bhojpuri)
जॉनिया रे जॉनिया,
हां बाबू जी,
चीनी खइले बानी,
न बाबू जी!
झूठ मति बोलिये,
हां बाबू जी!
मुंहवा तो खोल, हां बाबू जी.
वीडियो ने मचाया तहलका (girl song on harmonium)
इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, एक मोटा हाथी का भी भोजपुरी वर्जन बनाओ. दूसरे यूजर ने लिखा, फालतू वीडियोज बनाने से अच्छा है ऐसे वीडियोज बनाना. तीसरे यूजर ने लिखा, गाने से अच्छी तो यह लड़की है यार, किसी की नज़र न लगे इसे. चौथे यूजर ने लिखा, इस प्यारी सी लड़की ने क्या ग़ज़ब गाना गाया है. पांचवें यूजर ने लिखा, इस लड़की को भोजपुरी का ऑस्कर मिलना चाहिए. छठवें यूजर ने लिखा, यह भोजपुरी वर्जन, अंग्रेजी वर्जन से जल्दी बच्चों को याद हो जाएगा. सातवें यूजर ने लिखा, लगता है जॉनी गलती से बिहार में पैदा हो गया.
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अयोध्या में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने की यह अपील
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
सेहतमंद रहना है तो स्नैक्स में खाएं बेसन का चीला, यहां जानिए आसान रेसिपी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
Armani Watches पर ये है शानदार डिस्काउंट, कम कीमत में मिलेगा दमदार डायल और डिजाइन
February 20, 2025 | by Deshvidesh News