Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जॉनी जॉनी यस पापा…अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, देख लोग बोले- वाह रे बिटिया 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

जॉनी जॉनी यस पापा…अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, देख लोग बोले- वाह रे बिटिया

Johny Johny Yes Papa Bhojpuri Version: आपने भी अपने बचपन में ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ कविता तो जरूर ही सुनी होगी, जो कि एक अंग्रेजी कविता है. बच्चें इसे याद करने के लिए बड़े ही लय से गाते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि, अब इसी अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन भी आ गया है, जिसे सुनकर हंसते-हंसते आपके भी पेट में दर्द हो सकता है. हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक बच्ची सुर और हारमोनियम के ताल के साथ ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ का भोजपुरी वर्जन गा रही है.

अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन (bhojpuri version of johny johny yes papa)

सोशल मीडिया पर बच्ची का यह क्यूट सा वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. ‘जॉनी-जॉनी यस पापा’ कविता का यह भोजपुरी वर्जन सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बच्ची ने इस कविता के बोल को ऐसा बनाया है, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. 

यहां देखें वीडियो

कविता की भोजपुरी लाइनें इस प्रकार हैं- (Johnny Johnny Yes Papa Bhojpuri)

जॉनिया रे जॉनिया, 
हां बाबू जी,
चीनी खइले बानी,
न बाबू जी!
झूठ मति बोलिये,
हां बाबू जी!
मुंहवा तो खोल, हां बाबू जी.

वीडियो ने मचाया तहलका (girl song on harmonium)

इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, एक मोटा हाथी का भी भोजपुरी वर्जन बनाओ. दूसरे यूजर ने लिखा, फालतू वीडियोज बनाने से अच्छा है ऐसे वीडियोज बनाना. तीसरे यूजर ने लिखा, गाने से अच्छी तो यह लड़की है यार, किसी की नज़र न लगे इसे. चौथे यूजर ने लिखा, इस प्यारी सी लड़की ने क्या ग़ज़ब गाना गाया है. पांचवें यूजर ने लिखा, इस लड़की को भोजपुरी का ऑस्कर मिलना चाहिए. छठवें यूजर ने लिखा, यह भोजपुरी वर्जन, अंग्रेजी वर्जन से जल्दी बच्चों को याद हो जाएगा. सातवें यूजर ने लिखा, लगता है जॉनी गलती से बिहार में पैदा हो गया. 

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp