Zwigato के फ्लॉप होने के बाद कपिल शर्मा ने शुरू की इस फिल्म की शूटिंग, सामने आई तस्वीर
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

28 करोड़ के बजट में बनी ज्विगाटो ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर केवल 2 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. वहीं अब अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2′ के साथ वापसी को तैयार हैं. अभिनेता ने आगामी फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है. हिट कॉमेडी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल की शूटिंग आधिकारिक तौर पर मुंबई में शुरू हो चुकी है. अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. हंसी और हंगामे के साथ डबल डोज देने वाली फिल्म के सीक्वल के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं, जिसका निर्माण वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है.
इस फिल्म में कपिल और अब्बास-मस्तान की जोड़ी फिर से साथ काम करने के लिए तैयार है. अब्बास मस्तान ने ‘किस किसको प्यार करूं’ पहली फिल्म का निर्देशन किया था. ‘किस किसको प्यार करूं 2′ में अभिनेता कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह भी नजर आएंगे.

Add image caption here
Photo Credit: Kapil Sharma Instagram
‘किस किस को प्यार करूं’ की बात करें तो इसका निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. कॉमेडी फिल्म के साथ कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
फिल्म में कपिल शर्मा के साथ अभिनेत्री साई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में कपिल के किरदार का नाम कुमार शिव राम किशन रहता है.
संक्षेप में फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो इसमें कुमार ऐसी विषम परिस्थिति में फंस जाता है कि उसे तीन शादियां करनी पड़ती है. इसके अलावा उसकी एक खास दोस्त भी रहती है. तीन पत्नियों और एक गर्लफ्रेंड के साथ कुमार फंस जाता है और खुद को इस परिस्थिति में कैसे संभालता यही फिल्म का सार है.
दर्शकों ने फिल्म में कपिल की कॉमेडी को ना केवल पसंद किया, बल्कि उनकी एक्टिंग को भी सराहा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
स्टीव जॉब्स की अरबपति पत्नी महाकुंभ में क्या करेंगी? निरंजनी अखाड़े ने क्या बताया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Markets Surge as Indian Economy Shows Strong Growth in Q1 2025
March 14, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ की मोनालिसा 7 स्टार होटल के रेस्टोरेंट में कुछ यूं सजधज कर पहुंची, खूब वायरल हो रही फोटो
February 14, 2025 | by Deshvidesh News