महाकुंभ में जा रहे हैं प्रयागराज तो कर सकते हैं ये 3 एरियल एक्टिविटीज, ट्रेवलर ने दिए काम के टिप्स
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Travel: संसार का सबसे बड़ा धार्मिक मेला प्रयागराज में लग चुका है. महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. इस बीच संसार के कोने-कोने से पहुंचे लोग संगम में स्नान करने के साथ ही प्रयागराज (Prayagraj) में अलग-अलग जगहों पर घूमने भी निकलते हैं और साथ ही कई तरह के स्पॉर्ट्स और एक्टिविटीज का भी आनंद लेते हैं. अगर आप भी महांकुभ (Mahakumbh) जा रहे हैं तो प्रयागराज में कुछ एरियल एक्टिविटीज कर सकते हैं. एरियल एक्टिविटीज हवा में की जाती हैं जिनसे आपको आसमान से पूरे प्रयागराज और महाकुंभ का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. इस बारे में बताते हुए ट्रेवलर सृष्टि गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. यहां जानिए इन एरियल एक्टिविटीज (Aerial Activities) के बारे में.
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान एरियल एक्टिविटीज
हेलीकॉप्टर राइड
हेलीकॉप्टर से 7 से 8 मिनट की राइड से आपको महाकुंभ का आश्चर्यचकित कर देने वाला नजारा देखने को मिलेगा. इससे आप बर्डआई व्यू देख पाएंगे. इसकी कीमत 1300 से 1500 के बीच होगी. आपको डीपीएस स्कूल से या पवन हंस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से डिटेल्स और टिकट वगैरह मिल जाएंगी.
हॉट एयर बलून
सूरज डूब जाने के बाद आप हॉट एयर बलून का आनंद उठा सकते हैं. हॉट एयर बलून (Hot Air Balloon) में बैठकर आपको प्रयागराज के घाट और चांदनी में डूबा संगम देखने को मिलेगा. इसकी टिकट प्रति व्यक्ति 1500 के करीब होती है.
पैरा मोटरिंग
महाकुंभ मेले का नजारा देखने के लिए पैरा मोटरिंग भी की जा सकती है. इसमें पैरोमोटर पर चढ़कर हवा में चक्कर लगाया जाता है. इस एडवेंचर स्पॉर्ट को करने का अपना ही एक अलग अनुभव है. इसके लिए प्रति व्यक्ति टिकट 3500 है और समय सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे है.
इन जगहों की भी कर सकते हैं सैर
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान जा रहे हैं और स्नान करने के बाद भी प्रयागराज में कुछ दिन रुकने का प्लान बना रहे हैं तो प्रयागराज की कुछ बहुचर्चित जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. आप अलाहबाद म्यूजियम जा सकते हैं, जवाहर प्लैनेटेरियम जा सकते हैं, मनकामेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और आनंद भवन घूम सकते हैं. यहां परिवार के साथ या दोस्तों के साथ जाकर भी अच्छा दिन बिताया जा सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मुल्तानी मिट्टी को ऑयली और ड्राई स्किन पर लगाने के अलग-अलग तरीके जानिए यहां, चेहरा निखर जाएगा
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
ब्रिटेन की ‘प्रिंसेज ऑफ वेल्स’ केट मिडलटन का कैंसर ठीक होने की स्थिति में, इस्टाग्राम पर बताई कहानी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
‘अंतरराष्ट्रीय मदद से चल रहा देश…’ : भारत ने UN में पाकिस्तान की लगाई फटकार
February 27, 2025 | by Deshvidesh News