Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की छावा की दहाड़, 3 दिन और वसूल ले गई बड़ा बजट, पहले वीकेंड कमाए इतने
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज छावा, जिसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय कुमार अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वह बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मारती हुई नजर आ रही है. ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा, जिसे लक्ष्मण उत्तेकर ने डायरेक्ट किया है. वह हर नए दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाती हुई दिख रही है. वहीं अब पहला वीकेंड ओवर होते ही फिल्म ने अपने नाम नया रिकॉर्ड किया है. दरअसल, छावा ने 3 दिनों की कमाई से 130 करोड़ का बजट वसूल लिया है. इसके चलते फिल्म को हिट कहना गलत नहीं होगा. जबकि देखना होगा कि छावा की दहाड़ कहां तक अपनी छाप छोड़ती हुई नजर आएगी.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन छावा ने 37 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया. जबकि तीसरे दिन यह आंकड़ा 48.5 करोड़ तक पहुंचा. इसके चलते फिल्म ने 116.5 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा पहले वीकेंड पर 150 करोड़ के पास पहुंच गया है.
छावा विक्की कौशल की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. वहीं यह एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. फिल्म के टिकटों की खासकर महाराष्ट्र में डिमांड बढ़ती जा रही है. हाल ऐसा है कि सिनेमाघरों में लेट नाइट और तड़के सुबह के शोज भी रखे जा रहे हैं.
गौरतलब है कि छावा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है, जो छत्रपति शिवाजी के पुत्र हैं. इस किरदार को विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में मुगल बादशाह औरंगजेब (अक्षय खन्ना) के खिलाफ संभाजी की लड़ाई को दिखाया गया है.
RELATED POSTS
View all