Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ये कैसी चोरी? 7 लाख रुपये के बाल लेकर फरार हो गए चोर, फरीदाबाद की ये घटना चौंका रही 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

ये कैसी चोरी? 7 लाख रुपये के बाल लेकर फरार हो गए चोर, फरीदाबाद की ये घटना चौंका रही

हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक कारोबारी के घर चोरों ने बाल की चोरी कर ली है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा चोरों ने घर में रखी 2 लाख 13 हजार रुपये की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुका है.

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता रंजीत मंडल ने बताया कि उनके घर में चोरी हुई है. चोरी में 7 लाख रुपये के महिलाओं के पुराने बाल चोरी हुई है. इसके अलावा 2 लाख 13 हजार रुपये के सामान की भी चोरी हो गई है. रंजीत मंडल ने बताया कि पुराने बाल खरीदने और बेचने का काम करते हैं,

यह घटना 14-15 तारीख की रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई.चोर उनके घर में सीढ़ियों के रास्ते घुसे और एक कमरे का ताला तोड़कर वहां से करीब 150 किलो महिलाओं के सिर के बाल, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है, चुरा ले गए.

इसके अलावा, चोरों ने एक बैग में रखे 2 लाख 13 हजार रुपये नकद भी चुरा लिए..मंडल के अनुसार, घटना के वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे.चोरी की यह पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें तीन से चार चोर दिखाई दे रहे हैं.

रंजीत मंडल ने बताया कि उनके व्यवसाय में पुराने बालों का उपयोग विग और हेयर एक्सटेंशन जैसे उत्पादों में किया जाता है.यह बाल भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी मांग में हैं.

पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp