बिना पानी के भी कंबल की गंदगी को एकबार में कर सकते हैं साफ, जानिए हैक्स
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

Blanket cleaning tips : सर्दी के मौसम में कंबल को धुलने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. क्योंकि यह वजन में भारी होता है, ऐसे में इसे धोना बहुत मेहनत वाला काम होता है. धोने के बाद कंबल का वजन और बढ़ जाता है. ऐसे में हम यहां पर एक कुछ ऐसे हैक्स (kambal cleaning hacks) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कंबल की धुलाई (kambal ki dhulai kaise karen) के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए बिना देर किए जानते हैं…
इन दो चीजों से बनाइए Hair oil, सफेद बाल हो सकते हैं 1 महीने में काले
सर्दी के मौसम में कैसे धोएं बिना पानी के कंबल – How to wash blankets in winter without water
आप कंबल की सफाई वैक्यूम क्लीनर से भी कर सकते हैं. इससे आप बिना पानी के इस्तेमाल से गंदे कंबलों को क्लीन कर सकते हैं. इससे आसानी से धूल मिट्टी निकल आएगी. यह तरीका आपके समय की भी बचत करेगा.
कंबलों की सफाई में बेकिंग सोडा भी आपकी मदद कर सकते हैं. बस 30 से 40 मिनट के लिए आप बेकिंग सोडा कंबल पर छिड़ककर छोड़ दीजिए. फिर आप हल्के हाथ से या फिर ब्रश की मदद से कंबल को झाड़ दीजिए. इससे कंबल बिल्कुल क्लीन हो जाएगा.
क्लीनिंग स्प्रे से भी आप कंबल की सफाई कर सकते हैं. इस हैक को अपनाने से आपको सुखाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा आप अगर कंबल को पानी से साफ करने से बच रहे हैं, तो इसे झाड़कर हवा में सुखा दीजिए. इससे भी कंबल से आने वाली बदबू दूर होगी और चमक भी आ जाएगी.
एक स्टीमर का इस्तेमाल करके कंबल की गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप स्टीमर से कंबल को अच्छे से स्टीम करिए पहले. यह गंदगी को एकबार में साफ करेगा और कंबल को ताजगी देगा.
कंबल और रजाई पर गंदगी और धूल को जमा होने से बचाने के लिए, इनके ऊपर कवर (dust cover) जरूर डालें. यह बाहरी तत्वों से बचाए रखेगा और आपके कंबल की चमक बनाए रखेगा. इन आसान ट्रिक्स के जरिए आप बिना पानी के भी कंबल की सफाई कर सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिखरे बालों वाला AI का यह ‘चीनी उस्ताद’ कौन है, जिसने ट्रंप को भी हिलाकर रख दिया
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
पनीर या अंडा किसमें मिलता है ज्यादा प्रोटीन, क्या खाने से कम होगी पेट की फालतू चर्बी
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण मंत्रालय में निकली वैकेंसी, सैलरी 218000 तक, जानें कैसे करें अप्लाई
March 2, 2025 | by Deshvidesh News