छोटे बालों को कमर तक लंबा करने के लिए रात में क्या लगाएं? ये घरेलू नुस्खा आजमाकर देखें कमाल का असर
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

Home Remedy To Increase Hair Growth: हर किसी महिला की चाहत होती है लंबे, घने और खूबसूरत बाल हो. लेकिन, आजकल की बिजी और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल के चलते बालों का झड़ना, टूटना और धीरे-धीरे बढ़ना एक आम समस्या बन गई है. कई महिलाएं अपने छोटे बालों से परेशान रहती हैं और उन्हें लंबा करने के लिए तरह-तरह के उपाय आजमाती हैं. अगर आप भी अपने छोटे बालों को कमर तक लंबा करना चाहती हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इस नुस्खे को रात में सोने से पहले लगाने से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी (Speedy Hair Growth Tips) और वे कुछ ही महीनों में लंबे और घने हो सकते हैं.
बालों को लंबा और घना करने का घरेलू नुस्खा | Balo Ko Lamba Or Khana Banane Ke Upay
यह नुस्खा है प्याज के रस (Onion Juice). प्याज में सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है. प्याज का रस लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और उनका झड़ना कम होता है. इसके साथ ही, यह बालों को घना और चमकदार बनाने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें: अगर रोज महीनेभर तक इस तरह खाएंगे बादाम, तो मिलेंगे चमत्कारिक फायदे, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कैसे करें?
- एक प्याज को छीलकर कद्दूकस कर लें.
- कद्दूकस किए हुए प्याज को एक कपड़े या छलनी में डालकर उसका रस निकाल लें.
- इस रस को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
- रस को कम से कम 30 मिनट तक या रात भर के लिए लगा रहने दें.
- सुबह अपने बालों को शैम्पू से धो लें.
- इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार जरूर आजमाएं. कुछ ही महीनों में आपको अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा.
क्या प्याज का रस लगाने से वाकई बाल लंबे और घने बनते हैं?
प्याज का रस बालों के लिए एक लोकप्रिय घरेलू उपचार है. बहुत से लोग मानते हैं कि प्याज का रस लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं. लेकिन, क्या यह सच है?
प्याज के रस में सल्फर नामक एक तत्व होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है. सल्फर बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा, प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो बालों को नुकसान से बचाते हैं.
यह भी पढ़ें: 1 महीने तक रोज नारियल पानी पीने से क्या होगा? अचूक फायदे जान आप भी पीना कर देंगे शुरू
कई अध्ययनों से पता चला है कि प्याज का रस लगाने से बालों की ग्रोथ में सुधार हो सकता है. एक अध्ययन में पाया गया कि प्याज का रस लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों की मोटाई बढ़ती है.
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि प्याज का रस हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है. कुछ लोगों को प्याज के रस से एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा, प्याज का रस लगाने से कुछ लोगों के बालों में रूखापन आ सकता है.
अगर आप प्याज का रस लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें. अगर आपको कोई एलर्जी नहीं है, तो आप प्याज के रस को अपने बालों पर लगा सकते हैं. प्याज के रस को लगाने के लिए, आप प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें. फिर इस रस को अपने बालों की जड़ों में लगाएं. आप इस रस को रात भर या कुछ घंटों के लिए अपने बालों पर छोड़ सकते हैं. इसके बाद आप अपने बालों को शैम्पू से धो लें.
प्याज का रस बालों के लिए एक अच्छा घरेलू उपचार हो सकता है. लेकिन, इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: घर पर चुटकियों में कान का मैल कैसे निकालें? कान की गंदगी साफ करने के सबसे सुरक्षित और आसान घरेलू उपाय
बालों को लंबा और घना करने के अन्य टिप्स
- अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए बैलेंस डाइट लें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
- बालों और स्कैल्प की नारियल या सरसों के तेल से मसाज करना न भूलें.
- तनाव से दूर रहें और रोजाना व्यायाम करें.
- बालों को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.
- बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें.
- बालों को नियमित रूप से ट्रिम करवाएं.
इन उपायों के साथ-साथ प्याज के रस का इस्तेमाल करने से आपके बाल तेजी से लंबे और घने करने में मदद मिल सकती है.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या मूंगफली खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? जानें और किन चीजों की होती है मनाही
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025: अब 12 बरस बाद लौटेगा कुंभ, लौटेंगे श्रद्धालु, लौटेगी रौनक… ‘बारात’ की विदाई के बाद खाली पड़ा जनवासा
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
मस्क के ईमेल को इग्नोर करो… ट्रंप प्रशासन ने जारी किया फरमान
February 25, 2025 | by Deshvidesh News