Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

विवियन डीसेना की पार्टी से गायब होने पर बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा का रिएक्शन, बोले- मेरा दिल बड़ा है… 

January 24, 2025 | by Deshvidesh News

विवियन डीसेना की पार्टी से गायब होने पर बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा का रिएक्शन, बोले- मेरा दिल बड़ा है…

बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनर अप एक्टर विवियन डीसेना और उनकी पत्नी नौरान अली ने हाल ही में दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुन्नवर फारूखी, आरफीन खान, सारा आरफीन खान, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा और चाहत पांडे शिरकत करते हुए नजर आए थे. जबकि बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर और चुम दरंग पार्टी में नहीं दिखे थे. इस पर हाल ही में चुम दरंग ने खुलासा किया था कि उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था तो वहीं अब करणवीर मेहरा ने भी कहा कि उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था. 

यूट्यूब चैनल शुद्ध मनोरंजन के साथ बातचीत में करण वीर मेहरा ने कहा, यह कोई बड़ी बात नहीं है. अगर विवियन ने मुझे इनवाइट किया होता तो मैं जाता. लेकिन उन्होंने नहीं किया तो कोई बात नहीं. अगर मैं कोई बैश रखूंगा तो मैं सभी को बुलाऊंगा आपको भी. मेरा दिल बड़ा है. 

इससे पहले करणवीर मेहरा की बिग बॉस 18 में बनीं दोस्त चुम दरंग ने भी हाल ही में पैपराजी से कहा कि उन्हें पार्टी में नहीं बुलाया था. उन्होंने कहा कि मुझे वहां जाने के लिए पहले इनवाइट मिलना चाहिए. 

इसके अलावा करणवीर मेहरा से स्क्रीन से बातचीत में जब पूछा गया कि बिग बॉस की जर्नी में हाई और लो प्वॉइंट्स क्या हैं तो उन्होंने कहा, “सबसे खराब बात विवियन के लिए मेरा रोस्ट था, मुझे उससे बचना चाहिए था. शो में हमारे बीच लवर वाला झगड़ा हुआ था, दरअसल दोस्ती की हमारी दोनों की परिभाषाएं बहुत अलग हैं. वह मुझे अपना एक प्यारा दोस्त मानता था और मैं ऐसी जगह से आया था जहां मुझे लगता था कि वह सब कुछ बहुत आसानी से समझ लेता है. लेकिन अब यह 100 दिन की दोस्ती है. 

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले आखिरी एपिसोड में करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना की बेटी लयान का जिक्र रोस्ट टास्क में किया था और कहा था कि वह शो में जब आई थीं तो पिता को पहचान नहीं पाई थीं. इसके चलते विवियन की नाराजगी देखने को मिली थी. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp