जब इस फिल्म के सेट पर हीरोइन से खफा हो गए थे सनी देओल, एक्ट्रेस ने कर दी थी धर्मेंद्र की तौहीन- जानें फिर क्या हुआ
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

सनी देओल एक दौर में एक्शन मूवीज के सरताज रहे हैं. 1980 के दशक में उनके अग्रेशन और वन लाइनर्स वाली फिल्मों ने दर्शकों का खूब प्यार बंटोरा है. उनकी ऐसी ही फिल्मों में से एक मूवी थी साल 1988 में आई यतीम. जे.पी. दत्ता के डायरेक्शन में बनी ये मूवी बिलकुल सनी देओल टाइप की फिल्म थी. जिसमें एक्शन, इमोशन और ड्रामा भरपूर था. इस फिल्म की खास बात ये थी कि सनी देओल पूरी शूटिंग के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस से नाराज रहे. एक बार तो सबके सामने गुस्सा भी जताया और दोबारा काम न करने की कसम भी खाली. इसके बावजूद फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त दिखी कि फिल्म ने अपनी बजट से दुगनी कमाई कर डाली.
सनी देओल के साथ फिल्म यतीन में हीरोइन थीं फराह. यतीम के सेट पर फराह की भाषा से सनी देओल नाराज हो गए थे,. सनी देओल ने कई बार कहा कि वह अपने पर संयम रखें और संयमित भाषा का इस्तेमाल करें. लेकिन फराह को अपने तेवरों के लिए पहचाना जाता रहा है, और वह यहां भी वही तेवर दिखाती रहीं. लेकिन उस समय बात और बिगड़ गई जब धर्मेंद्र सेट पर पहुंचे और सबने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. लेकिन फराह ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. धर्मेंद्र की इस तौहीन से सनी देओल काफी खफा हो गए और उन्होंने फराह के साथ फिर कभी काम ना करने की बात कही. लेकिन बाद में फराह को अपनी गलती का एहसास हुई तो उन्होंने माफी मांगी और बिगड़ी बात फिर से बन गई.
इस अनबन के बावजूद दोनों ने फिल्म पर इसका असर नहीं पड़ने दिया था. फिल्म एक यतीम की कहानी थी. जिसे अपने गोद लिए हुए पिता की बेटी से ही प्यार हो जाता है. लेकिन फिल्म में इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं कि उस यतीम को अपने प्यार को पाने और खुद को बेगुनाह साबित करने लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं. उस दौर में फिल्म डेढ़ करोड़ रु. में बनी थी. विकीपीडिया के मुताबिक फिल्म ने 3 करोड़ दस लाख रुपये की कमाई की थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए इस अनाज का ऐसे करें सेवन
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
संतरे और कीनू में जानते हैं आप ये वाला अंतर ? 99% लोगों को नहीं पता जवाब, ये है सही आंसर
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Winter Lip Care: फटे होंठों से मिलेगा छुटकारा, ड्राईनेस भी होगी कम, ये लिप बाम आज ही ले आएं घर
January 23, 2025 | by Deshvidesh News