बादशाह के गाने को पीछे छोड़ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा यो यो हनी सिंह का ये गाना, 18 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने देखा
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

एक समय ऐसा था जब यो यो हनी सिंह इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो गए थे और उनका नाम और निशान भी नजर नहीं आता था. उस दौरान कई रैपर्स ने आकर इंडस्ट्री पर टेकओवर किया. लेकिन अब यो यो हनी सिंह ने दमदार कमबैक किया है. उनका ग्लोरी एल्बम तहलका मचा रहा है. इसमें कई बेहतरीन गाने हैं. इसी तरह से यो यो हनी सिंह, पैराडॉक्स और नोरा फतेही का गाना पायल सॉन्ग यूट्यूब पर सबसे ट्रेंडिंग सॉन्ग में से एक बन गया है. इस गाने को यूट्यूब पर 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. तो चलिए आपको भी दिखाते हैं यो यो हनी सिंह का यह पायल सॉन्ग.
यूट्यूब पर छाया नोरा और हनी का जादू
यूट्यूब पर टी सीरीज के पेज पर शेयर किए गए यो यो हनी सिंह के गाने पायल सॉन्ग को खबर लिखने तक 18 करोड़ 29 लाख 39 हजार 254 बार देखा जा चुका हैं. इस गाने में यो यो हनी सिंह सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर हैं, रैप और लिरिक्स पैराडॉक्स के हैं और नोरा फतेही लीड डांसर के तौर पर नजर आई हैं. यह सॉन्ग पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था और इस गाने ने सभी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. यूजर्स भी इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा भाई मेरा यो-यो तू मेरी मखना, एक अन्य ने लिखा ठंड में आग लगा दी. इसी तरह से कई यूजर्स ने नोरा फतेही, किसी ने यो यो हनी सिंह, तो किसी ने पैराडॉक्स के रेप की खूब तारीफ कमेंट्स के जरिए की.
इस तरह से शूट हुआ यो यो हनी सिंह का पायल सॉन्ग
19 नवंबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ यो यो हनी सिंह का पायल सॉन्ग माइनस 3 डिग्री सेल्सियस में शूट किया गया है. एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने कहा था कि मैं नोरा का बहुत सम्मान करता हूं, जब दूसरे डांसर इस ठंड में म्यूजिक वीडियो के लिए परफॉर्म करने से मना कर रहे थे, तब नोरा शूटिंग के लिए एक्साइटेड थी. उन्होंने बताया कि पायल के म्यूजिक वीडियो को बनाने में बहुत मेहनत की गई. बता दें कि नोरा फतेही ने पहली बार यो यो हनी सिंह के साथ पायल सॉन्ग में कोलैब किया हैं, यह गाना हनी सिंह के ग्लोरी एल्बम से है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘ये सनातन का अपमान…’, जानिए लालू यादव के महाकुंभ पर दिए बयान को लेकर क्यों मचा है बवाल
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
मुश्किलों से घिरा रहा है मायावती को सफर, क्या बसपा को भंवर से निकाल पाएंगी बहनजी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: सुबह उठने में हो गई हैं लेट तो 10 मिनट में बच्चे के लंच बॉक्स में बनाएं ये पौष्टिक लंच
February 9, 2025 | by Deshvidesh News