सुसाइड या कुछ और… दो नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? क्या वाकई मोबाइल है वजह
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. यहां कबड्डी की नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन यह मामला अब हाल ही में जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आई और आनन फानन में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.
घटना फुगाना थाना क्षेत्र के सांगड़ी गांव की है, जहां 17 वर्षीय मनीषा गोस्वामी और 16 वर्षीय काजल गोस्वामी दोनों सगी बहनों के बीच 17 जनवरी की रात मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों बहनें रात के समय अपने परिजनों के साथ सो गई थी. लेकिन सुबह जब उन्हें जगाया गया तो वह अपने बिस्तर में मृत पाई गई थी. परिजनों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों का 18 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया था.
मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थी. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इन बहनों को उनके माता-पिता नया मोबाइल नहीं दिला सके थे. गांव में चर्चा है कि इन दोनों बहनों ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है.
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना फुगाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गढ़मलपुर सागड़ी में दो बेटियों का दाह संस्कार बिना पुलिस को सूचित किए किया गया है. इस घटना में किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है. एसओ फुगाना और उनकी टीम गांव में मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद आज पहली बार प्रयागराज जाएंगे CM योगी
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
मणिपुर में CRPF के जवान ने कैंप में की फायरिंग, फिर किया सुसाइड, 2 की मौत, 8 घायल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
IGNOU जनवरी 2025 एडमिशन, ODL और Online Mode प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख
February 28, 2025 | by Deshvidesh News