Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न 

February 25, 2025 | by Deshvidesh News

Mahashivratri : महाशिवरात्रि पर इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

How to pleased shiv ji : 26 फरवरी को पड़ने वाली महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. इस दिन शिव जी की आराधना का विशेष महत्व होता है. शिवरात्रि के दिन पूजा-अर्चना करने और व्रत रखने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है शिवरात्रि का उपवास करने वाली कुंआरी लड़कियों को मनचाहा व्रत प्राप्त होता है. वहीं, विवाहित स्त्रियों के वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. माना जाता है कि इस दिन सही तरीके से शिवलिंग का अभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आइए जानें शिवलिंग का किन चीजों से अभिषेक कर सकते हैं.

Pradosh Vrat 2025: कल है भौम प्रदोष व्रत, यहां जानिए पूजा मुहूर्त, विधि और महत्व

कैसे करें शिवलिंग का अभिषेक – How to perform Abhishekam of Shivling

  1. इस दिन शिवलिंग की सही तरीके से अभिषेक न करने से शिव जी की कृपा आप पर बनी रहती है. आप इस दिन अभिषेक सामग्री में दूध को जरूर शामिल करिए. दूध से अभिषेक करना बहुत अच्छा माना जाता है. 
  2. वहीं, आप शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शहद का अभिषेक करें. मान्यता है ऐसा करने से आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. 
  3. जल से शिवलिंग का अभिषेक करने से नकारात्मक चीजें दूर हो जाती हैं. इससे आपको भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, जल का अभिषेक करने से स्वभाव में शालीनता आती है. 
  4. इसके अलावा घी का अभिषेक करने से संतान की इच्छा पूर्ति होती है. साथ ही, घी का अभिषेक करने से मानसिक परेशानियां भी दूर होती हैं.
  5. काले तिल से अभिषेक करने से भोलेनाथ आपको बुरी नजर से बचाकर रखते हैं.कहा जाता है इससे तंत्र की भी बाधा दूर होती है.
  6. दही का अभिषेक करने से भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और आपकी प्रार्थना भगवान शिव तक पहुंचती है. पीली सरसों का अभिषेक करने से आपका भाग्य खुलता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. 

महाशिवरात्रि व्रत में क्या खाएं?

इस व्रत में फल, दूध, दही, मिठाई, सिंघाड़े का हलवा, साबूदाना की खिचड़ी, नारियल पानी, समा के चावल और कुट्टू के आटे की पूरी का सेवन किया जा सकता है. 

महाशिवरात्रि व्रत में क्या न खाएं?

इस व्रत में लहसुन, प्याज और मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें. इसके अलावा अन्न और नमक के सेवन से भी दूर रहें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp