फ्लाइट देरी पर शख्स ने बनाया मजेदार Video, देखते ही छूट जाएगी हंसी, यूजर्स भी बोल रहे- ये ऐसा ही करते हैं
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Viral Video: फ्लाइट में देरी यानी लंबा इंतजार. हवाई यात्रियों के लिए फ्लाइट का इंतजार करना सबसे भारी काम है. खासकर सर्दियों में फ्लाइट लेट होती हैं और पैसेंजर्स को घंटों-घंटों तक एयरपोर्ट लॉबी में गुजारने पड़ते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए फ्लाइट का इंतजार करना सिरदर्द बन जाता है. फ्लाइट देरी के कई कारण होते हैं, जिसमें एयर ट्रैफिक सबसे बड़ा कारण माना जाता है. वहीं, फ्लाइट देरी पर एक शख्स ने मजेदार वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फ्लाइट देरी और पैसेंजर के इंतज़ार पर बने इस वीडियो से कहीं ना कहीं आप भी रिलेट करेंगे.
फ्लाइट देरी पर मजेदार वीडियो (Hilarious Take On Flight Delays)
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स खुद ही फ्लाइट अटेंडेंट और पैसेंजर बना है. दोनों के बीच मज़ेदार बातचीत होती दिख रही है. पैसेंजर के रूप में यह शख्स पूछता है कि मुझे अर्जेंट काम के लिए जाना है बोर्डिंग होने में कितना समय लगेगा? वहीं, स्टाफ के रूप में यह शख्स बोलता है, सर आप आइए फ्री में खाना खाइए. इसके बाद वह बोलता है कि क्या हम यहां फ्री का खाना खाने आए हैं. इतने में स्टाफ मेंबर बोलता है सर बिरयानी है. बिरयानी का नाम सुनकर उसका मन बदल जाता है और कहता है कि दम बिरयानी होनी चाहिए. वहीं, इन बातों में आधा घंटा बीत जाता है और फ्लाइट में अभी भी देरी है.
देखें Video:
यूजर्स के वीडियो पर रिएक्शन (Hilarious Video Flight Delays)
इसके बाद स्टाफ मैनेजर पैसेंजर को बोलता है, आप लोगों के लिए जो बिरयानी बोली हुई है ना सर, वो ही चढ़ी हुई है, उसी पे दम लग रहा है. इसके बाद भी बिरयानी नहीं आती है और स्टाफ मेंबर सभी पैसेंजर्स को एक सीधी लाइन में खड़ा कर देता है और पैसेंजर पूछता है कि क्या अब बोर्डिंग हो रही है? स्टाफ मेंबर बोलता है नहीं सर. पैसेंजर पूछता है कि फिर लाइन क्यों लगवा रहे हो? स्टाफ मेंबर बोलता है, सर ऐसे फन के लिए अच्छा लग रहा है सब लाइन में खड़े हैं ना’. इस वीडियो पर 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग टर्मिनल की इस समस्या को खुद से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, हर एयरपोर्ट टर्मिनल पर अब यही हाल है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, यह लोग ऐसे ही पैसेंजर को बहकाकर समय बर्बाद करते हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिलजीत दोसांझ ने चाय के साथ आटा बिस्कुट के लिए अपने प्यार के बारे में बताया, उन्होंने कबूल किया कि वह इस कॉम्बो को ‘मिस’ करते हैं
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
‘उनकी आंख पहले से तिरछी थीं’, जीनत अमान को थप्पड़ मारने के आरोप पर संजय खान का बड़ा खुलासा, राज कपूर-देव आनंद से हैं नाराज
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
AIIMS Robotic Surgery: एम्स ने ‘सर्जिकल रोबोट’ के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी हासिल की
February 16, 2025 | by Deshvidesh News