Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

फ्लाइट देरी पर शख्स ने बनाया मजेदार Video, देखते ही छूट जाएगी हंसी, यूजर्स भी बोल रहे- ये ऐसा ही करते हैं 

January 23, 2025 | by Deshvidesh News

फ्लाइट देरी पर शख्स ने बनाया मजेदार Video, देखते ही छूट जाएगी हंसी, यूजर्स भी बोल रहे- ये ऐसा ही करते हैं

Viral Video: फ्लाइट में देरी यानी लंबा इंतजार. हवाई यात्रियों के लिए फ्लाइट का इंतजार करना सबसे भारी काम है. खासकर सर्दियों में फ्लाइट लेट होती हैं और पैसेंजर्स को घंटों-घंटों तक एयरपोर्ट लॉबी में गुजारने पड़ते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए फ्लाइट का इंतजार करना सिरदर्द बन जाता है. फ्लाइट देरी के कई कारण होते हैं, जिसमें एयर ट्रैफिक सबसे बड़ा कारण माना जाता है. वहीं, फ्लाइट देरी पर एक शख्स ने मजेदार वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फ्लाइट देरी और पैसेंजर के इंतज़ार पर बने इस वीडियो से कहीं ना कहीं आप भी रिलेट करेंगे.

फ्लाइट देरी पर मजेदार वीडियो (Hilarious Take On Flight Delays)
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स खुद ही फ्लाइट अटेंडेंट और पैसेंजर बना है. दोनों के बीच मज़ेदार बातचीत होती दिख रही है. पैसेंजर के रूप में यह शख्स पूछता है कि मुझे अर्जेंट काम के लिए जाना है बोर्डिंग होने में कितना समय लगेगा? वहीं, स्टाफ के रूप में यह शख्स बोलता है, सर आप आइए फ्री में खाना खाइए. इसके बाद वह बोलता है कि क्या हम यहां फ्री का खाना खाने आए हैं. इतने में स्टाफ मेंबर बोलता है सर बिरयानी है. बिरयानी का नाम सुनकर उसका मन बदल जाता है और कहता है कि दम बिरयानी होनी चाहिए. वहीं, इन बातों में आधा घंटा बीत जाता है और फ्लाइट में अभी भी देरी है.

देखें Video:
 

यूजर्स के वीडियो पर रिएक्शन  (Hilarious Video Flight Delays)
इसके बाद स्टाफ मैनेजर पैसेंजर को बोलता है, आप लोगों के लिए जो बिरयानी बोली हुई है ना सर, वो ही चढ़ी हुई है, उसी पे दम लग रहा है. इसके बाद भी बिरयानी नहीं आती है और स्टाफ मेंबर सभी पैसेंजर्स को एक सीधी लाइन में खड़ा कर देता है और पैसेंजर पूछता है कि क्या अब बोर्डिंग हो रही है? स्टाफ मेंबर बोलता है नहीं सर. पैसेंजर पूछता है कि फिर लाइन क्यों लगवा रहे हो? स्टाफ मेंबर बोलता है, सर ऐसे फन के लिए अच्छा लग रहा है सब लाइन में खड़े हैं ना’. इस वीडियो पर 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग टर्मिनल की इस समस्या को खुद से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, हर एयरपोर्ट टर्मिनल पर अब यही हाल है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, यह लोग ऐसे ही पैसेंजर को बहकाकर समय बर्बाद करते हैं.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp