1000 करोड़ कमाएगा कंतारा का सीक्वल, ऋषभ शेट्टी की तैयारी से तो ऐसा ही लगता है- पढ़ें डिटेल्स
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ इन दिनों कुछ इस तरह कहानियां लेकर आ रहा है जो अनदेखी हैं. जिन्हें परदे पर कहना आसान नहीं है. कुछ इस तरह कहानियां हैं जिसके लिए फिल्म को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ये हीरो भी कुछ ऐसे हैं कि सबकुछ भूलकर अपनी फिल्म को बेस्ट बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. ऐसे ही एक एक्टर ऋषभ शेट्टी हैं. उनकी फिल्म कंतारा 2022 की सबसे बड़ी स्लिपर हिट बन गई थी, जिसने सफलता का एक नया पैमाना सेट किया. भारत के गांव-देहात की जड़ों से जुड़ी ये फिल्म पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति को एकदम नए और दिलचस्प तरीके से दिखाकर सबका दिल जीत गई. इन दिनों ऋषभ शेट्टा कंतारा: चैप्टर 1 को लेकर जमकर मेहनत कर रहे हैं.
कंतारा: चैप्टर 1 का पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था और उसके बाद से ही चर्चा में बना हुआ है. फिल्म के पोस्टर ने तो सबको चौंका दिया, जिसमें ऋषभ शेट्टी एकदम अलग ही अवतार में दिखे. फिल्म के लिए, ऋषभ ने वॉर सीन के लिए महीनों तक मेहनत से ट्रेनिंग की है, जिससे ये साफ है कि इस बार वो दर्शकों को एक और जोरदार एक्शन और बेहतरीन अनुभव देने वाले हैं.
प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने कहा, ‘ऋषभ शेट्टी ने कंतारा: चैप्टर 1 के वॉर सीन के लिए कई महीनों तक कड़ी मेहनत की है, जो वो अब शूट कर रहे हैं. इस सीन में घुड़सवारी, कलारीपयट्टु और तलवारबाजी जैसे मुश्किल स्टंट शामिल हैं, और इन सबको ऋषभ ने खुद सीखा है. उनकी तैयारी और मेहनत को देखकर ये साफ है कि ये वॉर सीन दर्शकों को एक बेहतरीन और एक्शन से भरपूर अनुभव देने वाला है.’
अब मेकर्स कंतारा: चैप्टर 1 के साथ अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं, जो अद्वितीय अनुभव देने का वादा करता है. फिल्म की कहानी कर्नाटक के कदम्ब काल में सेट है. कदम्ब कर्नाटक के कई हिस्सों के प्रमुख शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वो काल भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता था. कंतारा का बजट लगभग 16 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस परप 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, कंतारा चैप्टर 1 का बजट लगभग 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
इसके अलावा, कंतारा: चैप्टर 1 एक बड़ी फिल्म होने वाली है. मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का पहला लुक रिलीज किया, और जैसे ही दर्शकों ने उनका लुक देखा, एकदम हंगामा मच गया, क्योंकि उनकी शानदार ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको चौंका दिया। ये फिल्म जितनी बड़ी है, उतना ही इसका क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. होम्बले फिल्म्स के पास कई रोमांचक फिल्मों के लाइनअप्स हैं. इनमें कंतारा: चैप्टर 1 जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी और सलार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम प्रमुख फिल्में हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस सेल में मिल रहे हैं मेंस कैजुअल आउटफिट सिर्फ 919 रुपए में, मौका हाथ से निकल जाए
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में बंपर तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयरों में 11% से अधिक का उछाल
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
हर रोज एक अनार खाने से सेहत को होते हैं ये 7 जबरदस्त फायदे, क्या आप जानते हैं?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News