स्कूल फंक्शन में बच्चे ने इस अंदाज में गाया सलमान खान का गाना, सुनने वालों के खड़े हो गए कान
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

स्कूल में अक्सर बच्चे मंच पर जाकर कुछ कहने या फिर अपना टैलेंट दिखाने से घबराते हैं. वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें स्टेज और माइक मिल जाए तो अपना पूरा टैलेंट वहीं उड़ेल देते हैं. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जो स्कूल के फंक्शन में स्टेज पर सच में आग लगा देता है. गाना गाने के साथ ही वह अपने मुंह से संगीत की धुन भी बजाता है. हालांकि, उसके गाने के अंदाज से आपके पेट में भी गुदगुदी जरूर होगी.
बच्चे ने स्टेज पर लगाई आग
आर्या रंजीत नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में ब्लू शर्ट पर लाल रंग की जैकेट और जींस पहने एक 10-11 साल का बच्चा नजर आता है, जो स्कूल के किसी फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस दे रहा है. बच्चा स्टेज पर फुल कॉन्फिडेंस के साथ सलमान खान की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ का गाना ‘छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भइया’ गाता है. गाना गाने के साथ वह मुंह से ही म्यूजिक भी देता है. हालांकि, वह इतना चिल्ला-चिल्लाकर गाना गाता है कि सुनने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.
यहां देखें वीडियो
वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इसको एक जलेबी एक्स्ट्रा दे दो भाई साहब. दूसरे ने लिखा, ये है रियल सिंगर. तीसरे यूजर ने लिखा, 5 साल बाद जब ये खुद अपना वीडियो देखेंगे तो शॉक हो जाएगा. वहीं एक ने लिखा, कोई हार्मोनियम बजाता तो बेचारे को इतनी मेहनत न करनी पड़ती.
ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ADRE 2025 Results Declared: Check Cut-Off, Direct Link, and Other Details
March 7, 2025 | by Deshvidesh News
Kumbh 2025 : महाकुंभ में अभी कितने शाही स्नान हैं बचे जानिए यहां
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
Weight Loss Diet: 2 हफ्ते में घटा सकते हैं 1 किलो वजन, फेमस एंटरप्रेन्योर अंकुर वारिकू ने शेयर किया अपना डाइट प्लान
February 24, 2025 | by Deshvidesh News