Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अवैध तरीके से भारत में घुसा, नाम बदला… जानें किस तरह से इतने महीनों तक छिपा रहा सैफ का हमलावर 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

अवैध तरीके से भारत में घुसा, नाम बदला… जानें किस तरह से इतने महीनों तक छिपा रहा सैफ का हमलावर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले जिस बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो सात महीने पहले मेघालय के जरिए भारत आया था और फिर कुछ हफ्तों तक पश्चिम बंगाल में रहा था. इसके बाद वो काम की तलाश में मुंबई पहुंचा था. पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी. 

पुलिस अधिकारी ने बताई ये बात

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय शहजाद मेघालय में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित द्वाकी नदी को पार करके अवैध रूप से भारत में दाखित हुआ था. इसके बाद उसने अपना नाम बदल कर बिजॉय दास कर लिया है और यहां रहने लगा. पुलिस ने पहले बताया था कि शहजाद बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी है.

बंगाल के निवासी के आधार पर आरोपी ने लिया था सिम कार्ड

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शहजाद ने कहा कि बंगाल में रहने के दौरान उसने मुंबई जाने से पहले मोबाइल फोन का सिम कार्ड खरीदने के लिए एक स्थानीय निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था. अधिकारी ने बताया कि सिम कार्ड बंगाल निवासी खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत है.

आरोपी ने ऐसी जगह काम किया जहां दस्तावेजों की नहीं थी जरूरत

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पहुंचने के बाद आरोपी ने ऐसी जगहों पर काम करना चुना जहां उसे कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं थी. अधिकारी ने बताया, “उसने बांग्लादेश में 12वीं तक पढ़ाई की और नौकरी की तलाश में भारत आया था.” बता दें कि सैफ अली खान को छह बार चाकू घोंपा गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं. जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी की सुबह, बांद्रा के पॉश इलाके में स्थित “सतगुरु शरण” बिल्डिंग में एक्टर के 12वीं मंजिल स्थित आवास में चोरी की असफल कोशिश के दौरान शहजाद ने उन पर चाकू से वार किया था. इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कर उनकी रीढ़ की हड्डी से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था.

खुद को एक्टर से छुड़ाने के लिए किया था हमला

डॉक्टर ने यह भी बताया था कि अगर चाकू 2 एमएम और गहरा घाव करता हो इससे एक्टर को बहुत ज्यादा चोट पहुंच सकती थी. एक्टर को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. सूत्रों ने पहले बताया कि शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसने अभिनेता से खुद को छुड़ाने के लिए उनकी पीठ पर कई बार चाकू से वार किया था. उसने यह भी बताया कि वह इलाके से भागने से पहले करीब दो घंटे तक उनके फ्लैट वाली इमारत के बगीचे में छिपा रहा. 

पुलिस को अपनी स्टेटमेंट में करीना कपूर ने कही ये बात

पुलिस को दी गई अपनी स्टेटमेंट में करीना कपूर खान ने कहा कि उन्होंने अटैकर को बार-बार सैफ पर वार करते हुए देखा था. उन्होंने कहा कि “अटैकर बहुत आक्रमक था. मैंने उसे बार-बार सैफ पर हमला करते हुए… हमारी प्राथमिकता सैफ को अस्पताल ले जाना थी.” सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की देखभाल करने वाली नर्स एलियामा फिलिप्स ने बताया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए की मांग की थी.

70 घंटे से ज्यादा की तलाशी के बाद शहजाद को किया गया था गिरफ्तार

पुलिस और अपराध शाखा की कई टीमों ने कई इनपुट पर काम किया और सैफ अली खान के हमलावर का पता लगाने के लिए कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी एनालाइस किया. 70 घंटे से ज़्यादा की कड़ी तलाशी के बाद शहज़ाद को रविवार को ठाणे के कासरवडावली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ़्तार किया गया, जो बांद्रा में स्थित सैफ अली खान के घर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है. इसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

 

RELATED POSTS

View all

view all