Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

आज दुनिया भारत की ओर देख रही है… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी 

February 24, 2025 | by Deshvidesh News

आज दुनिया भारत की ओर देख रही है… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. भारत से पूरी दुनिया को उम्मीद है. मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो दशक में मध्य प्रदेश ने बदलाव का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली पानी की बहुत दिक्कत थी. लॉ एंड ऑर्डर की हालात तो और भी खराब थी. ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था. बीते 20 साल में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे, आज एमपी निवेश के लिए देश के टॉप के राज्य में आता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज भारत के सबसे उन्नत राज्यों में से एक है. 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा,” बीते 2 दशकों में MP ने परिवर्तन का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली और पानी की बहुत सारी दिक्कतें थीं. कानून-व्यवस्था की स्थिति तो और भी खराब थी. ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था. बीते 2 दशक में MP के लोगों के सपोर्ट से यहां की BJP सरकार ने शासन पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग MP में निवेश करने से डरते थे. आज MP निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है.”

पीएम मोदी

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. भारत वैश्विक ‘एयरोस्पेस’ कंपनियों के लिए सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है. देश में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अग्रणी राज्यों में मध्य प्रदेश शामिल है. भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है. पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर इंस्टीट्यूशन इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं. कुछ ही दिन पहले क्लाइमेट चेंज पर UN की एक संस्था ने भी भारत को सोलर पावर की सुपरपॉवर कहा था. 

एमपी को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5वां बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है. मिनिरल्स के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के टॉप 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो क्षमता है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है. बीते 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसफोर्मेशन का नया दौर देखा है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp