आज दुनिया भारत की ओर देख रही है… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. भारत से पूरी दुनिया को उम्मीद है. मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो दशक में मध्य प्रदेश ने बदलाव का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली पानी की बहुत दिक्कत थी. लॉ एंड ऑर्डर की हालात तो और भी खराब थी. ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था. बीते 20 साल में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे, आज एमपी निवेश के लिए देश के टॉप के राज्य में आता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज भारत के सबसे उन्नत राज्यों में से एक है.
)
पीएम मोदी
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
विश्व बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. भारत वैश्विक ‘एयरोस्पेस’ कंपनियों के लिए सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है. देश में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अग्रणी राज्यों में मध्य प्रदेश शामिल है. भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी आशावादी है. पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर इंस्टीट्यूशन इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं. कुछ ही दिन पहले क्लाइमेट चेंज पर UN की एक संस्था ने भी भारत को सोलर पावर की सुपरपॉवर कहा था.
एमपी को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5वां बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है. मिनिरल्स के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के टॉप 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो क्षमता है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है. बीते 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसफोर्मेशन का नया दौर देखा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसे क्या दिया, किसका बजट कितना बढ़ा, यहां जानें
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने 16 वर्षों में एयूएम में भारी वृद्धि दर्ज की : AMFI रिपोर्ट
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
बालों की इन 4 समस्याओं को दूर करने में मददगार है प्याज, बस ऐसे करें इस्तेमाल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News